Shayari for Him - Uske liye shayari
निखर जाती हैं मेरी मोहब्बत,
तेरी आजमाइश के बाद,
सवरता जा रहा है ये इश्क,
तेरी हर फरमाइश के बाद
सवरता जा रहा है ये इश्क,
तेरी हर फरमाइश के बाद
---
किताबों के पन्नो को पलट के सोचता हूँ
यूँ पलट जाए मेरी ज़िंदगी तो क्या बात है,
ख्वाबों मे रोज मिलता है जो हक़ीकत में आए तो क्या बात है
---
नसीब बालो को मिलते है
फ़िक्र करने बाले, मेरा नसीब देखो मुझे तुम मिल गए।
फ़िक्र करने बाले, मेरा नसीब देखो मुझे तुम मिल गए।
---
चिंगारी का खौफ न दो हमें दिल में आग का दरिया बसाये बैठे हैं,
जल जाते कब के इस आग में मगर खुद को आंसुओं में भिगोये बैठे हैं.
---
अब जानेमन तू तो नहीं,
शिकवा -ए-गम किससे कहें
या चुप हें या रो पड़ें,
किस्सा-ए-गम किससे कहें
शिकवा -ए-गम किससे कहें
या चुप हें या रो पड़ें,
किस्सा-ए-गम किससे कहें
---
कुछ लोग सितम करने को तैयार बैठे हैं,
कुछ लोग हम पर दिल हार बैठे हैं,
इश्क को आग का दरिया ही समझ लीजिये,
कुछ इस पार तो कुछ उस पार बैठे हैं.
---
तमन्ना है मेरे मन की हर
पल साथ तुम्हारा हो,
जितनी भी सांसे चले मेरी
हर साँस पर नाम तुम्हारा हो।
पल साथ तुम्हारा हो,
जितनी भी सांसे चले मेरी
हर साँस पर नाम तुम्हारा हो।
---
इश्क़ ऐसा करो कि धड़कन मे बस जाए,
सांस भी लो तो खुश्बू उसी की आए,
प्यार का नशा आँखो पे ऐसा छाए,
बात कोई भी हो,पर नाम उसी का आए.
---
ख्वाबो को देख कर ख्याल बदल जाते है,
होठो को देख कर मुस्कान बदल जाते है।
हम उनकी तारीफ क्या करे,
जो नया दोस्त मिलने पर पुराने को भूल जाते है
होठो को देख कर मुस्कान बदल जाते है।
हम उनकी तारीफ क्या करे,
जो नया दोस्त मिलने पर पुराने को भूल जाते है
---
नही है हमारा हाल कुछ तुम्हारे हाल से अलग,
बस फ़र्क है इतना कि तुम याद करते हो और हम भूल नही पाते.
---
सारी दुनिया के रूठ जाने परवाह नही मुझे,
बस एक तेरा खामोश रहना
बहुत तकलीफ देता है मुझे।
बस एक तेरा खामोश रहना
बहुत तकलीफ देता है मुझे।
---
ना दिल से होता है ना दिमाग़ से होता है
ये प्यार तो इतफाक से होता है,
पर प्यार कर के प्यार ही मिले
ये इतफाक किसी-किसी के साथ होता है.
---
खुश रहना तो हमने भी सीख लिया था उनके बगैर,
मुद्द्त बाद उन्होंने हाल पूछ के फिर बेहाल कर दिया
मुद्द्त बाद उन्होंने हाल पूछ के फिर बेहाल कर दिया
---
आज हम हैं कल हमारी यादें होंगी.
जब हम ना होंगे तब हमारी बातें होंगी,
कभी पलटो गे जिंदगी के ये पन्ने तो
शायद आप की आँखों से भी बरसातें होंगी.
---
बिना तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
सोच तू मेरे लिये कितनी ज़रूरी है।
सोच तू मेरे लिये कितनी ज़रूरी है।
---
जो रहते हैं दिल में वो जुदा नही होते,
कुछ अहसास लफ़्ज़ों में बयान नही होते,
एक हसरत है उन्हे मानने की वो इतने
अच्छे हैं कि कभी खफा ही नही होते.
---
कभी दिमाग, कभी दिल
कभी नजर में रहो
ये सब तुम्हारे ही घर हैं
किसी भी घर में रहो।
कभी नजर में रहो
ये सब तुम्हारे ही घर हैं
किसी भी घर में रहो।
---
सामने ना हो तो तरसती हैं आँखे,
बिन तेरे बहुत बरसती हैं आँखे,
मेरे लिए ना सही इनके लिए आ जाओ,
क्यूंकी तुमसे बेपनाह प्यार करती हैं आँखे.
---
उसने पूंछ की कितना कस के
गले लगा सकते हो अपनी मोहब्बत को,
हमने कहा की इतना की
पसीना भी रास्ता भूल जाए।
गले लगा सकते हो अपनी मोहब्बत को,
हमने कहा की इतना की
पसीना भी रास्ता भूल जाए।
---
तरस गये आपके दीदार को,
दिल फिर भी आपका इंतज़ार करता है,
हमसे अच्छा तो आपके घर का आईना है,
जो हर रोज़ आपका दीदार करता है.
---
चाँद की रोशनी में भी,
ना जाने कैसा सुरूर होते है ||
हम जिसे भी चाहते है,
वो अक्सर हमसे दूर होता है ||
ना जाने कैसा सुरूर होते है ||
हम जिसे भी चाहते है,
वो अक्सर हमसे दूर होता है ||
---
एक सा दिल सबके पास होता है,
फिर क्यों नही सब पे विश्वास होता है,
इंसान चाहे कितना ही आम क्यूँ ना हो,
वो किसी ना किसी के लिए तो ख़ास होता है.
---
मुझे यकीन है की मै
सिर्फ इसलिये जन्मा हूँ,
की मैं तुम्हें प्यार कर सकूँ,
और तुम सिर्फ इसलिये
की मैं तुम्हें अपना बना सकूँ।
सिर्फ इसलिये जन्मा हूँ,
की मैं तुम्हें प्यार कर सकूँ,
और तुम सिर्फ इसलिये
की मैं तुम्हें अपना बना सकूँ।
---
उमर की राह मे रास्ते बदल जाते हैं,
वक़्त की आँधी मे इंसान बदल जाते हैं,
सोचते हैं आपको इतना याद ना करें,
लेकिन आँख बंद करते ही इरादे बदल जाते हैं.
---
हर फैसला किया नही जाता सिक्का उछाल के,
ये दिल का मामला होता है जरा देख-भाल के
तुम क्या जानो हमे तुमसे कितनी मोहब्बत है,
कहो तो अभी रख दूँ अपना कलेजा निकल के
ये दिल का मामला होता है जरा देख-भाल के
तुम क्या जानो हमे तुमसे कितनी मोहब्बत है,
कहो तो अभी रख दूँ अपना कलेजा निकल के
---
खूबियाँ इतनी तो नही हम मे कि तुम्हे कभी याद आएँगे,
पर इतना तो ऐतबार है हमे खुद पर आप हमे कभी भूल नही पाएँगे.
---
मेरे दिल को जुवां और
आँखों को सपने मिल गये,
आशिकी में तेरी मेरी
जिंदगी को मायने मिल गये।
आँखों को सपने मिल गये,
आशिकी में तेरी मेरी
जिंदगी को मायने मिल गये।
---
याद किसी को करना यह बात नही जताने की,
दिल पर चोट देना आदत है जमाने की,
हम आप को याद बिल्कुल नही करते
क्यूँ की याद करना एक निशानी है भूल जाने की.
---
मेरे दिल ने जब भी दुआ माँगी है,
तुझे माँगा है तेरी वफ़ा माँगी है,
जिस मोहब्बत को देख के दुनिया को रश्क आये,
तेरे प्यार करने की वो अदा माँगी है।
---
चाहो तो दिल से मुझ को मीटा देना,
चाहो तो मुझ को भुला देना,
पर ये वादा करो के, कभी मेरी याद आये,
तो रोना मत सिर्फ मुस्कुरा देना.
---
तुम्हारे इश्क से बना हूँ मैं,
तुम्हारे इश्क से बना हूँ मैं,
पहले जिन्दा था,
पर अब जी रहा हूँ मैं।
तुम्हारे इश्क से बना हूँ मैं,
पहले जिन्दा था,
पर अब जी रहा हूँ मैं।
---
इसे पहलॆ की दिलो मॆ नफरत जागे,
आओ एक शाम मोहब्बत मे बिता दि जाए,
करके कुछ मोहब्बत की बातें,
शाम की मस्ती बांध दी जाये.
---
आँखो की चमक और पलकों की शान हो तुम,
चेहरे की हँसी और मुस्कान हो तुम,
इस दिल की धड़कन और मेरी गुमान हो तुम,
कैसे बताऊँ मेरी जान हो तुम
चेहरे की हँसी और मुस्कान हो तुम,
इस दिल की धड़कन और मेरी गुमान हो तुम,
कैसे बताऊँ मेरी जान हो तुम
---
तू देख या न देख, तेरे दॆखनॆ का गम नहीं,
पर तेरी यॆ ना दॆखनॆ की अदा दॆखनॆ से कम नहीं.
---
आपने रात के अँधेरे में,
मेरे हाथ की हथेली पर,
लिखा था अपनी ऊँगली
से की मुझे प्यार है तुमसे,
न जाने वो कैसी सिहाई थी,
जो मिटती भी नही और
दिखती भी नही।
मेरे हाथ की हथेली पर,
लिखा था अपनी ऊँगली
से की मुझे प्यार है तुमसे,
न जाने वो कैसी सिहाई थी,
जो मिटती भी नही और
दिखती भी नही।
---
ये प्यारी निगाहॆं याद रहॆंगी,
मिलकर ना मिलने की अदा याद रहॆंगी,
मुमकिन नहीं की मॆं तुम्हॆ भुला दुं,
और उमर भर तुम्हॆ भी मेरी याद रहॆगी.
---
मेरे दिल ने जब भी दुआ माँगी है,
तुझे माँगा है तेरी वफ़ा माँगी है,
जिस मोहब्बत को देख के दुनिया को रश्क आये,
तेरे प्यार करने की वो अदा माँगी है।
---
हमारा हर लम्हा चुरा लिया आपने,
आँखों को इक चाँद दिखा दिया आपने.
हमॆ ज़िंदगी दि किसी और नॆ,
पर प्यार इतना दॆखकर जीना सिखा दिया आपने.
---
जनबी की तरह मिले
और उलफ़त हो गई,
अजनबी दोस्त की तरह मिले
और दोस्ती हो गई,
तुमसे तो था सच्ची
दोस्ती का इरादा,
लेकिन तुमसे सच्ची
मोहब्बत हो गई।
और उलफ़त हो गई,
अजनबी दोस्त की तरह मिले
और दोस्ती हो गई,
तुमसे तो था सच्ची
दोस्ती का इरादा,
लेकिन तुमसे सच्ची
मोहब्बत हो गई।
---
इस कदर हम यार को मनानॆ निकलॆ,
उसकी चाहत के हम दीवाने निकलॆ,
जब भी उसॆ दिल का हाल बताना चाहा,
तो उसकॆ होंठों से वक्त ना होनॆ के बहानॆ निकलॆ.
---
रो रो ??कर हमने काली रातें? गुजारी।
याद? आए दिल? को सारी बातें? तुम्हारी।
तुम्हारा दिया जख्म? भरने ना दिया।
जान से भी महफूज रखे सौगाते? तुम्हारी।
---
देर से ही सही तुझे मेरी याद आई होंगी
दिल तेरा भी पिघला होगा आंख भर आई होगी
---
तुम आके मेरे दिल में
घर बनाये बैठे हो,
सपनो में भी तुम अपना
डेरा जमाये बैठे हो,
ये न पूछना की हम
तुम्हे कितना चाहते हैं,
बस ये जान लो की तुम
हर अदा से मेरे दिल छुए बैठे हो।
---
मज़बूत होने में मज़ा ही तब है,
जब सारी दुनिया कमज़ोर कर देने पर तुली हो
---
उनकी चाल ही काफी थी इस दिल के धड़कन बढ़ाने के लिए,
अब तो हद हो गई जब से वो पाँव में पायल पहनने लगे l
---
आज गुमनाम हूँ तो ज़रा फासला रख मुझसे..
कल फिर मशहूर हो जाऊँ तो कोई रिश्ता निकाल लेना
---
वो समझे या ना समझे
मेरे जज़्बात को,
लेकिन मुझे तो मानना
पड़ेगा उसकी हर बात को,
हम तो चले जायेंगे इस
दुनिया से लेकिन, वो
आँसू बहाएंगे बैठ
कर हर रात को।
---
कुछ यूँ हुआ कि.जब भी जरुरत पड़ी मुझे
हर शख्स इतेफाक से.मजबूर हो गया
---
रो रो ??कर हमने काली रातें? गुजारी।
याद? आए दिल? को सारी बातें? तुम्हारी।
तुम्हारा दिया जख्म? भरने ना दिया।
जान से भी महफूज रखे सौगाते? तुम्हारी।
---
देर से ही सही तुझे मेरी याद आई होंगी
दिल तेरा भी पिघला होगा आंख भर आई होगी
---
तुम आके मेरे दिल में
घर बनाये बैठे हो,
सपनो में भी तुम अपना
डेरा जमाये बैठे हो,
ये न पूछना की हम
तुम्हे कितना चाहते हैं,
बस ये जान लो की तुम
हर अदा से मेरे दिल छुए बैठे हो।
---
मज़बूत होने में मज़ा ही तब है,
जब सारी दुनिया कमज़ोर कर देने पर तुली हो
---
उनकी चाल ही काफी थी इस दिल के धड़कन बढ़ाने के लिए,
अब तो हद हो गई जब से वो पाँव में पायल पहनने लगे l
---
आज गुमनाम हूँ तो ज़रा फासला रख मुझसे..
कल फिर मशहूर हो जाऊँ तो कोई रिश्ता निकाल लेना
---
वो समझे या ना समझे
मेरे जज़्बात को,
लेकिन मुझे तो मानना
पड़ेगा उसकी हर बात को,
हम तो चले जायेंगे इस
दुनिया से लेकिन, वो
आँसू बहाएंगे बैठ
कर हर रात को।
---
कुछ यूँ हुआ कि.जब भी जरुरत पड़ी मुझे
हर शख्स इतेफाक से.मजबूर हो गया
---
कुछ हदें हैं मेरी कुछ हदें हैं तेरी..!!
लेकिन दायरों में भी इश्क़ होता है
लेकिन दायरों में भी इश्क़ होता है
---
ये मत समझ कि तेरे काबिल नहीं हैं हम,
तड़प रहे हैं वो अब भी जिसे हासिल नहीं हैं हम.
तड़प रहे हैं वो अब भी जिसे हासिल नहीं हैं हम.
---
सफर-ऐ-मोहब्बत
अब खत्म ही समझिये जनाब,
अब उनके पास से
जुदाई की महक आने लगी है।
अब खत्म ही समझिये जनाब,
अब उनके पास से
जुदाई की महक आने लगी है।
---
जरूर एक दिन वो शख्स तड़पेगा हमारे लिए…
अभी तो खुशियाँ बहोत मिल रही है उसे मतलबी लोगो से
अभी तो खुशियाँ बहोत मिल रही है उसे मतलबी लोगो से
---
रात का क्या है बरस जाऐगी सुबह तक
फिर सुखाते रहना गीले ख्वाबों को दिन भर
फिर सुखाते रहना गीले ख्वाबों को दिन भर
---
प्यासी ये निगाहें तरसती रहती है
तेरी याद मे अक़्सर बरसती रहती है
हम तेरे खयालों मे डूबे रहते है
और ये ज़ालिम दुनियां हम पर हंसती रहती है
तेरी याद मे अक़्सर बरसती रहती है
हम तेरे खयालों मे डूबे रहते है
और ये ज़ालिम दुनियां हम पर हंसती रहती है
---
अपनी इन खामोश आँखों में
और कितनी वफ़ा रखूँ,
तुम ही को चाहूँ और
तुम्ही से फासला रखूँ।
और कितनी वफ़ा रखूँ,
तुम ही को चाहूँ और
तुम्ही से फासला रखूँ।
---
रिश्ते कभी ज़िन्दगी के साथ नहीं चलते,
रिश्ते एक बार बनते हैं, फिर ज़िन्दगी
रिश्तों के साथ चलती है
रिश्ते एक बार बनते हैं, फिर ज़िन्दगी
रिश्तों के साथ चलती है
---
जब-जब? तेरे शहर का जिक्र आया
दीवाने?❤️के दिल को तेरी याद ?आई।
भले किया बर्बाद ?तूने मगर फिर भी
तेरी खुशी?? की लबों पे फरियाद आई
---
तुम मेरी ज़िन्दगी की
एक नई कहानी हो,
जो हर पल दिल में बसी हुई है।
---
नींद भी नीलाम हो जाती है,
दिलो की महफ़िल में जनाब,
किसी को भूल कर सो
जाना इतना आसान नही होता है।
---
तुम्हारी हर मुस्कान पर जान निसार कर दूंगा,
तुम बस मुझे अपना बना लेना, यही मेरी ख्वाहिश है
---
मेरे दिल ने जब भी दुआ माँगी है,
जब-जब? तेरे शहर का जिक्र आया
दीवाने?❤️के दिल को तेरी याद ?आई।
भले किया बर्बाद ?तूने मगर फिर भी
तेरी खुशी?? की लबों पे फरियाद आई
---
तुम मेरी ज़िन्दगी की
एक नई कहानी हो,
जो हर पल दिल में बसी हुई है।
---
नींद भी नीलाम हो जाती है,
दिलो की महफ़िल में जनाब,
किसी को भूल कर सो
जाना इतना आसान नही होता है।
---
तुम्हारी हर मुस्कान पर जान निसार कर दूंगा,
तुम बस मुझे अपना बना लेना, यही मेरी ख्वाहिश है
---
मेरे दिल ने जब भी दुआ माँगी है,
तुझे माँगा है तेरी वफ़ा माँगी है,
जिस मोहब्बत को देख के दुनिया को रश्क आये,
तेरे प्यार करने की वो अदा माँगी है।
---
वो समझे या ना समझे मेरे जज्बात को,
मुझे तो मानना पड़ेगा उनकी हर बात को,
हम तो चले जायेंगे दुनिया से एक दिन,
मगर देख लेना वो सोंएगे अकेले हर रात को
---
कभी फुर्सत मिले तो
हमे ज़रूर बताना,
की वो कोनसी मोहब्बत
थी जो हम तुम्हे दे न सके।
---
न गुलफाम चाहिये, न कोई सलाम चाहिये,
मोहब्बत का बस कोई पैगाम चाहिये,
और जिसको पीकर उड़ जायें होश हमारे,
हमारे लफ्जो को तो ऐसा ज़ाम चाहिये
---
---
वो समझे या ना समझे मेरे जज्बात को,
मुझे तो मानना पड़ेगा उनकी हर बात को,
हम तो चले जायेंगे दुनिया से एक दिन,
मगर देख लेना वो सोंएगे अकेले हर रात को
---
कभी फुर्सत मिले तो
हमे ज़रूर बताना,
की वो कोनसी मोहब्बत
थी जो हम तुम्हे दे न सके।
---
न गुलफाम चाहिये, न कोई सलाम चाहिये,
मोहब्बत का बस कोई पैगाम चाहिये,
और जिसको पीकर उड़ जायें होश हमारे,
हमारे लफ्जो को तो ऐसा ज़ाम चाहिये
---
इन नजरों में वफ़ा के उजाले कई थे,
मोहब्बत के दर्द को समझने वाले कई थे..
आपकी अदाएं कुछ इस तरह पसंद आई,
वरना तेरे शहर में दिलवाले भी कई और थे..
मोहब्बत के दर्द को समझने वाले कई थे..
आपकी अदाएं कुछ इस तरह पसंद आई,
वरना तेरे शहर में दिलवाले भी कई और थे..
---
ख़ामोशी इकरार से कम नहीं होती
सादगी भी सिंगार से कम नहीं होती
ये तो अपना अपना नज़रिया है मेरे दोस्त
वर्ना दोस्ती भी प्यार से कम नहीं होती।
सादगी भी सिंगार से कम नहीं होती
ये तो अपना अपना नज़रिया है मेरे दोस्त
वर्ना दोस्ती भी प्यार से कम नहीं होती।
---
उम्र मत पूंछो उनकी जो
इश्क में खोये रहते है,
वो हर वक्त जवां रहते हैं,
जो महबूब की आँखों में खोये रहते हैं।
इश्क में खोये रहते है,
वो हर वक्त जवां रहते हैं,
जो महबूब की आँखों में खोये रहते हैं।
---
जाने क्यों हमें आंसू बहाना है आता
जाने क्यों हालेदिल बताना नहीं आता
क्यों साथी बिछड़ जाते है हमसे
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता।
जाने क्यों हालेदिल बताना नहीं आता
क्यों साथी बिछड़ जाते है हमसे
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता।
---
ख्वाबो को देख कर ख्याल बदल जाते है,
होठो को देख कर मुस्कान बदल जाते है।
हम उनकी तारीफ क्या करे,
जिनकी चेहरे देख कर हमारी सारी खुशिया वापस आ जाती ह
होठो को देख कर मुस्कान बदल जाते है।
हम उनकी तारीफ क्या करे,
जिनकी चेहरे देख कर हमारी सारी खुशिया वापस आ जाती ह
---
उनकी यादो को प्यार करते है,
लाखो जनम उन पर निसार करते है,
अगर राह में मिले वो आपसे,
तो कहना उनसे हम आज भी उनका इंतज़ार करते है।
लाखो जनम उन पर निसार करते है,
अगर राह में मिले वो आपसे,
तो कहना उनसे हम आज भी उनका इंतज़ार करते है।
---
हमे तो रहा तकने से मतलब है,
मसला तुम्हारा है कही से भी आ जाओ
मसला तुम्हारा है कही से भी आ जाओ
---
इस प्यार का अंदाज़ न जाने कैसा है,
हम क्या बताये ये राज़ कैसा है,
कौन कहता है आप चाँद जैसे हो,
हम तो कहते हैं की चाँद खुद आप जैसा है।
हम क्या बताये ये राज़ कैसा है,
कौन कहता है आप चाँद जैसे हो,
हम तो कहते हैं की चाँद खुद आप जैसा है।
---
सबने मांगा उन्हें हम ना मिले
हमने मांगा उन्हें गम ना मिले
अगर खुशी मिलती है उन्हें हमसे जुदा होकर
तो दुवा करे
उन्हें कभी हम ना मिले
हमने मांगा उन्हें गम ना मिले
अगर खुशी मिलती है उन्हें हमसे जुदा होकर
तो दुवा करे
उन्हें कभी हम ना मिले
---
जब किसी रात आपको किसी की याद सताए,
और ठंडी हवा आपके बालों को सहलाये,
तो अपनी आँखे बन्द करके सो जाना,
और चुपके से हम आपके ख्वाबो में आ जायें।
और ठंडी हवा आपके बालों को सहलाये,
तो अपनी आँखे बन्द करके सो जाना,
और चुपके से हम आपके ख्वाबो में आ जायें।
---
कैसे लफ़्ज़ों में बया करूं
खूबसूरती को तुम्हारी,
नूर का झरना भी तुम हो,
और इश्क का दरिया बजी तुम हो
खूबसूरती को तुम्हारी,
नूर का झरना भी तुम हो,
और इश्क का दरिया बजी तुम हो
---
सामने हो मंजिल तो कदम ना मोड़ना,
जो दिल में हो वो खवाब ना तोडना,
जो दिल में हो वो खवाब ना तोडना,
हर कदम पर मिलेगी कामयाबी आपको,
सिर्फ सितारे छूने के लिए कभी जमीन ना छोड़ना।
सिर्फ सितारे छूने के लिए कभी जमीन ना छोड़ना।
---
हर तनहा रात में एक नाम याद आता है,
कभी सुबह कभी शाम याद आता है,
जब सोचते है कर ले दोबारा मोहब्बत,
फिर पहली मोहब्बत का अंजाम याद आता है।
---
कभी हँसा देते हो तुम, कभी रुला देती हो तुम,
कभी कभी नींद से जगा देती हो तुम,
लेकिन जब भी हमे दिल से याद करती हो,
तो सच में हमारी जिंदगी का एक पल बड़ा देती हो तुम।
कभी कभी नींद से जगा देती हो तुम,
लेकिन जब भी हमे दिल से याद करती हो,
तो सच में हमारी जिंदगी का एक पल बड़ा देती हो तुम।
---
उस चाय के प्याले की भी क्या बात है,
जो सुबह होते ही तेरे होठो को चूम लेता है
जो सुबह होते ही तेरे होठो को चूम लेता है
---
प्यार क्या होता है हम नहीं जानते,
अपनी ही ज़िंदगी को हम अपना नहीं मानते,
गम इतना मिला है के अब एहसास नहीं होता,
प्यार कोई करे हमसे तो हमें विश्वास नहीं होता।
अपनी ही ज़िंदगी को हम अपना नहीं मानते,
गम इतना मिला है के अब एहसास नहीं होता,
प्यार कोई करे हमसे तो हमें विश्वास नहीं होता।
---
छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह,
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे,
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह,
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे,
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह,
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे
---
ज़िंदगी में आपकी एहमियत हम आपको बता नहीं सकते,
दिल में आपकी जगह हम आपको दिखा नहीं सकते,
कुछ रिश्ते बोहत अनमोल होते है,
इससे ज्यादा हम आपको समझा नहीं सकते।
दिल में आपकी जगह हम आपको दिखा नहीं सकते,
कुछ रिश्ते बोहत अनमोल होते है,
इससे ज्यादा हम आपको समझा नहीं सकते।
---
ये कातिलाना मौसम,
उफ़ ये ज़ालिम हवाएं,
और ये बारिश का समां,
काश आज कोई जादू हो जाये,
और दीदार-ऐ-महबूब हो जाये।
उफ़ ये ज़ालिम हवाएं,
और ये बारिश का समां,
काश आज कोई जादू हो जाये,
और दीदार-ऐ-महबूब हो जाये।
---
खुदासे बस आपकी ख़ुशी मांगतें हैं,
दुआओं में आपकी हसीं मांगतें हैं,
सोचतें हैं आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगतें हैं
दुआओं में आपकी हसीं मांगतें हैं,
सोचतें हैं आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगतें हैं
---
तेरा पता नहीं पर मेरा दिल कभी तैयार नहीं होगा,
मुझे तेरे अलावा कभी किसी और से प्यार नहीं होगा।
---
प्यार में प्यार को आज़माया नहीं जाता,
आज़मा कर प्यार कभी पाया नहीं जाता,
प्यार पाने के लिए विश्वास की जरुरत है,
बिना विश्वास प्यार कभी निभाया नहीं जाता।
आज़मा कर प्यार कभी पाया नहीं जाता,
प्यार पाने के लिए विश्वास की जरुरत है,
बिना विश्वास प्यार कभी निभाया नहीं जाता।
---
फना होकर मोहब्बत करूँ,
या बेपनाह मोहब्बत करूँ,
बता तुझे कैसी मोहब्बत पसन्द है,
मैं वैसे ही मोहब्बत करूँ
या बेपनाह मोहब्बत करूँ,
बता तुझे कैसी मोहब्बत पसन्द है,
मैं वैसे ही मोहब्बत करूँ
---
सूरज वो जो दिन भर आसमान का साथ दे,
चाँद वो जो रात भर तारों का साथ दे,
प्यार वो जो ज़िंदगी भर साथ दे,
और दोस्ती वो जो पल पल साथ दे।
चाँद वो जो रात भर तारों का साथ दे,
प्यार वो जो ज़िंदगी भर साथ दे,
और दोस्ती वो जो पल पल साथ दे।
---
दिल का हाल बताना नही आता,
हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता,
सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को,
पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता।
हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता,
सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को,
पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता।
---
हमसे एक वादा करो हमे रुलाओगे नही,
हालात जो भी हों कभी हमे भुलाओगे नही,
अपनी आँखों में छुपा कर रखोगे हमको,
और फिर किसी को दिखाओगे नही।
हालात जो भी हों कभी हमे भुलाओगे नही,
अपनी आँखों में छुपा कर रखोगे हमको,
और फिर किसी को दिखाओगे नही।
---
इतिहास गबहा है असल-ऐ-मोहब्बत के
अल्फ़ाज़ शब्दो से नही,
एहसासों से निकला करते हैं।
अल्फ़ाज़ शब्दो से नही,
एहसासों से निकला करते हैं।
---
रात गयी तो तारे चले गऐ,
गैरों से क्या गिला जब हमारे चले गऐ,
हम जीत सकते थे कई बाज़िया,
बस कुछ अपनों को जीताने के लिए हम हारे चले गऐ।
गैरों से क्या गिला जब हमारे चले गऐ,
हम जीत सकते थे कई बाज़िया,
बस कुछ अपनों को जीताने के लिए हम हारे चले गऐ।
---
आप जब तक रहेंगे आंखों में नजारा बनकर, रोज आएंगे मेरी दुनिया में उजाला बनकर।
---
ज़िंदगी लहर थी आप साहिल हुए,
ना जाने कैसे हम आपके काबिल हुए,
ना भुला पाएंगे हम उस हसीं पल को,
जब आप हमारी ज़िंदगी में शामिल हुए।
ना जाने कैसे हम आपके काबिल हुए,
ना भुला पाएंगे हम उस हसीं पल को,
जब आप हमारी ज़िंदगी में शामिल हुए।
---
गुज़र गया वो वक़्त
जब तेरी हसरत थी मुझको,
अब तू खुदा भी बन जाए
तो भी तेरा सजदा ना करू
जब तेरी हसरत थी मुझको,
अब तू खुदा भी बन जाए
तो भी तेरा सजदा ना करू
---
जाम पर जाम पीने से क्या फायदा,
शाम को पीके सुबह को उतर जाएगी,
जरा दो घूट मेरे इश्क की पी कर तो देख,
तेरी सारी जिंदगी नशे में गुजर जायेगी।
शाम को पीके सुबह को उतर जाएगी,
जरा दो घूट मेरे इश्क की पी कर तो देख,
तेरी सारी जिंदगी नशे में गुजर जायेगी।
---
वो मोहब्बत ही क्या जो दिल
की बातें लफ़्ज़ों में बयां की जाए,
आशिकी का मज़ा तो जब
आये जब ख़ामोशी से मेरे
दिल की बात तेरे दिल में उतर जाए
की बातें लफ़्ज़ों में बयां की जाए,
आशिकी का मज़ा तो जब
आये जब ख़ामोशी से मेरे
दिल की बात तेरे दिल में उतर जाए
---
जाने कब आपसे प्यार का इज़हार होगा,
जाने कब आपको हमसे प्यार जोगा,
गुजर रही हैं आपकी ही याद में ये रातें,
जाने कब आपको भी हमारा इंतज़ार होगा।
जाने कब आपको हमसे प्यार जोगा,
गुजर रही हैं आपकी ही याद में ये रातें,
जाने कब आपको भी हमारा इंतज़ार होगा।
---
उन हसीं पलो को याद कर रहे थे ,
आसमान से आपकी बात कर रहे थे ,
सुकून मिला जब हमे हवाओ ने बताया ,
आप भी हमें याद कर रहे थे।
---
कुछ रिश्तों की चमक नहीं जाती,
कूछ यादों की कसक नहीं जातीं,
कुछ दोस्तों से होता है ऐसा रिश्ता,
के दूर रह कर भी उनकी महक नहीं जाती।
कूछ यादों की कसक नहीं जातीं,
कुछ दोस्तों से होता है ऐसा रिश्ता,
के दूर रह कर भी उनकी महक नहीं जाती।
---
ऐ हवाओं सुनो ज़रा
पैगामे मोहब्बत न लाओ,
अगर मिज़ाज़ इतना आशिकाना है
तो मेरे महबूब को ही ले आओ
पैगामे मोहब्बत न लाओ,
अगर मिज़ाज़ इतना आशिकाना है
तो मेरे महबूब को ही ले आओ
---
फूल खिलतें हैं बहारों का समा होता है,
ऐसे मौसम में ही तो प्यार जमा होता है,
दिल की बातें होठों से नही कहते हैं,
ये फ़साना तो निगाहों से बयां होता है।
ऐसे मौसम में ही तो प्यार जमा होता है,
दिल की बातें होठों से नही कहते हैं,
ये फ़साना तो निगाहों से बयां होता है।
---
जब से देखा है तेरी आँखो मे झाँक कर,
कोई भी आईना अच्छा नही लगता,
तेरी मोहब्बत मे ऐसे हुए है दीवाने,
तुम्हे कोई और देखे तो अच्छा नही लगता
कोई भी आईना अच्छा नही लगता,
तेरी मोहब्बत मे ऐसे हुए है दीवाने,
तुम्हे कोई और देखे तो अच्छा नही लगता
---
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता,
वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर,
पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता।
कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता,
वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर,
पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता।
---
अपने होठो को तुम किसी
पर्दे में छुपा लिया करो,
हम गुस्ताख़ लोग
नज़रो से चूम लिया करते हैं
पर्दे में छुपा लिया करो,
हम गुस्ताख़ लोग
नज़रो से चूम लिया करते हैं
---
मोहब्बत तो जीने का नाम है,
मोहब्बत तो यूँ ही बदनाम है,
एक बार मोहब्बत कर के तो देखो,
मोहब्बत हर दर्द पिने का नाम है।
मोहब्बत तो यूँ ही बदनाम है,
एक बार मोहब्बत कर के तो देखो,
मोहब्बत हर दर्द पिने का नाम है।
---
तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे मगर,
हमारी बेचैनियों की वजह… बस तुम हो।
---
इन दूरियों को जुदाई मत समझना
इन खामोशियो को नाराजगी मत समझना
हर हाल में साथ देंगे आपका
ज़िंदगी ने साथ न दिया तो बेवफाई मत समझना।
इन खामोशियो को नाराजगी मत समझना
हर हाल में साथ देंगे आपका
ज़िंदगी ने साथ न दिया तो बेवफाई मत समझना।
---
तेरी आँखों की कशिश
भी खिंचती है इस कदर,
अब ये दिल बहलता
नही बहकने की ज़िद करता है
भी खिंचती है इस कदर,
अब ये दिल बहलता
नही बहकने की ज़िद करता है
---
न जाने क्यों वो हमसे मुस्कुरा कर मिलते हैं,
अंदर के सारे गम छुपा कर मिलते हैं,
वो जानते हैं शायद नजरे सच बोलती हैं,
इसलिये वो हमसे नजरे झुका कर मिलते हैं।
अंदर के सारे गम छुपा कर मिलते हैं,
वो जानते हैं शायद नजरे सच बोलती हैं,
इसलिये वो हमसे नजरे झुका कर मिलते हैं।
---
सुबह में देखूं शाम में देखूं
तेरा प्यारा सा चेहरा मैं चाँद में देखूं
तेरे हुस्न की क्या तारीफ करूं मैं
तेरा चेहरा मैं सारे जहां में देखूँ
तेरा प्यारा सा चेहरा मैं चाँद में देखूं
तेरे हुस्न की क्या तारीफ करूं मैं
तेरा चेहरा मैं सारे जहां में देखूँ