हेलो दोस्तों कभी-कभी ज़िन्दगी और प्यार कुछ अच्छी - बुरी घटनाएं ऐसी हो जाती है जो हमारे दिल को छू जाती है , इससे कभी ज़िन्दगी भर के लिए दर्द बन कर रह जाता है तो कभी ताउम्र की ख़ुशी मिल जाती है। ऐसे ही आज हम लाये है दिल को छू लेने वाली शायरी
Heart Touching Shayari on Lifeइंसान बुलबुला है पानी का
जी रहा हैं कपड़े बदल बदल कर
एक दिन एक 'कपड़े' में ले जायेंगे
कंधे बदल बदल कर
---
Dard Heart Touching Shayari
Dard Heart Touching Shayari
बिन बात के ही रूठने की आदत है
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है
आप खुश रहें.. मेरा क्या है
मैं तो आइना हूँ, मुझे तो टूटने की आदत है
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है
आप खुश रहें.. मेरा क्या है
मैं तो आइना हूँ, मुझे तो टूटने की आदत है
---
गुमनामी का अँधेरा कुछ इस तरह छा गया है
कि दास्ताँ बन के जीना भी हमें रास आ गया है
कि दास्ताँ बन के जीना भी हमें रास आ गया है
---
तेरे दीदार की तलब रखता था
तुझसे प्यार की चाहत रखता था
तुझसे इज़हार की भी सदा रखता था
रख ना पाया तो सिर्फ़ इज़हार-ए-जुनून
तुझसे प्यार की चाहत रखता था
तुझसे इज़हार की भी सदा रखता था
रख ना पाया तो सिर्फ़ इज़हार-ए-जुनून
---
Heart Touching Quotes in Hindi
गीली लकड़ी सा इश्क़ तुमने सुलगाया है
न पूरा जल पाया कभी न ही बुझ पाया है
न पूरा जल पाया कभी न ही बुझ पाया है
---
जीवन में एक बार सभी ने किया है प्यार
कुछ ने डर कर कुछ ने जोश में किया इज़हार
मगर बिना बोले जब दो दिल कह जायें दिल की बात
वही है नज़र का नज़र से सच्चा इक़रार
कुछ ने डर कर कुछ ने जोश में किया इज़हार
मगर बिना बोले जब दो दिल कह जायें दिल की बात
वही है नज़र का नज़र से सच्चा इक़रार
---
अधूरी मोहब्बत मिली तो नींदें भी रूठ गयी
गुमनाम ज़िन्दगी थी तो कितने सकून से सोया करते थे
गुमनाम ज़िन्दगी थी तो कितने सकून से सोया करते थे
Adhoori mohabbat mili thi neende bhi ruth gai
Gumnam zindagi thi kitne sukoon se soya karte the
---
आँखों की गहराई को समझ नही सकते
होंठो से कुछ कह नही सकते
कैसे बयान करे हम आपको यह दिल का हाल की
तुम ही हो जिसके बिना हम रह नही सकते
होंठो से कुछ कह नही सकते
कैसे बयान करे हम आपको यह दिल का हाल की
तुम ही हो जिसके बिना हम रह नही सकते
---
मयखाने से पूछा आज इतना सन्नाटा क्यों है
बोला साहब लहू का दौर है शराब कौन पीता है
बोला साहब लहू का दौर है शराब कौन पीता है
---
इज़हार मोहब्बत का कुछ ऐसे हुआ
क्या कहें की प्यार कैसे हुआ
उनकी एक झलक पे निसार हुए हम
सादगी पे मर-मिटे और आँखो से इक़रार हुआ
क्या कहें की प्यार कैसे हुआ
उनकी एक झलक पे निसार हुए हम
सादगी पे मर-मिटे और आँखो से इक़रार हुआ
---
जिंदगी बड़ी अजीब सी हो गयी है
जो मुसाफिर थे वो रास नहीं आये
जिन्हें चाहा वो साथ नहीं आये
जो मुसाफिर थे वो रास नहीं आये
जिन्हें चाहा वो साथ नहीं आये
---
Heart Touching Sad Shayari In HIndi
इश्क़ से कभी हमने इनकार नही किया
पर इस दिल को कभी इतना बेकरार नही किया
बस आँखों में उनके सपने सजाए रखे है
मगर कभी हमने होंठों से इश्क़ का इज़हार नही किया
पर इस दिल को कभी इतना बेकरार नही किया
बस आँखों में उनके सपने सजाए रखे है
मगर कभी हमने होंठों से इश्क़ का इज़हार नही किया
---
ना वो मिलती है, ना मैं रुकता हूँ
पता नहीं रास्ता गलत है या मंजिल
---
पता नहीं रास्ता गलत है या मंजिल
---
जिसको चाहो उसे चाहत बता भी देना
कितना प्यार है उससे यह जता भी देना
यूँ ना हो की उसका दिल कहीं और लग जाए
करके इज़हार उसके दिल को चुरा भी लेना
कितना प्यार है उससे यह जता भी देना
यूँ ना हो की उसका दिल कहीं और लग जाए
करके इज़हार उसके दिल को चुरा भी लेना
---
किताबें भी बिल्कुल मेरी तरह हैं
अल्फ़ाज़ से भरपूर मगर खामोश
अल्फ़ाज़ से भरपूर मगर खामोश
---
Heart Touching Love Shayari For Girlfriend
Heart Touching Love Shayari For Girlfriend
एक ख्वाइश सिरहाने रख दो ना
आज मुझ पे तुम इनायत कर दो ना
ज़रा चुपके से खामोशी से
तुम इज़हार-ए-मोहब्बत कर दो ना
आज मुझ पे तुम इनायत कर दो ना
ज़रा चुपके से खामोशी से
तुम इज़हार-ए-मोहब्बत कर दो ना
---
आसमाँ इतनी बुलंदी पे जो इतराता है
भूल जाता है ज़मीं से ही नज़र आता है
भूल जाता है ज़मीं से ही नज़र आता है
---
मैंने जब खुदा से कहा
तू मेरी दुआ भी कभी कुबूल कर दे
उसने भी मुस्कुरा कर कह दिया
तू एक ही शक्श को मांगना छोड़ दे
तू मेरी दुआ भी कभी कुबूल कर दे
उसने भी मुस्कुरा कर कह दिया
तू एक ही शक्श को मांगना छोड़ दे
---
वो मुस्कान थी कहीं खो गयी
और मैं जज्बात था कहीं बिखर गया
और मैं जज्बात था कहीं बिखर गया
---
Heart Touching Shayari For Boy Friend
हिम्मत इतनी तो नहीं मुझमे के
तुझे दुनिया से छीन लूँ
लेकिन मेरे दिल से कोई तुझे निकाले
इतना हक तो मैंने खुद को भी नहीं दिया
तुझे दुनिया से छीन लूँ
लेकिन मेरे दिल से कोई तुझे निकाले
इतना हक तो मैंने खुद को भी नहीं दिया
---
बताओ है कि नहीं मेरे ख्वाब झूठे
कि जब भी देखा तुझे अपने साथ देखा
कि जब भी देखा तुझे अपने साथ देखा
---
वो भुल गये की उन्हे हँसाया किसने था
जब वो रुठते तो मनाया किसने था
आज वो कहते है कि मे बहुत खुबसुरत हू
शायद वो भुल गये की उन्हे ये बताया किसने था
जब वो रुठते तो मनाया किसने था
आज वो कहते है कि मे बहुत खुबसुरत हू
शायद वो भुल गये की उन्हे ये बताया किसने था
---
मरना भी मुश्किल है जिस शख्श के वगैर
उस शख्स ने ख्वाबों में भी आना छोड़ दिया
उस शख्स ने ख्वाबों में भी आना छोड़ दिया
---
Dil ko chu lene wali Shayari
किसी ने कहा आपकी आँखे बड़ी खूबसूरत है
मैने भी कह दिया
कि बारिश के बाद
अक्सर मौसम सुहाना हो जाता है
मैने भी कह दिया
कि बारिश के बाद
अक्सर मौसम सुहाना हो जाता है
---
बड़ी अजीब सी है शहरों की रौशनी
उजालों के बावजूद चेहरे पहचानना मुश्किल है
उजालों के बावजूद चेहरे पहचानना मुश्किल है
---
खुश हूँ और सबको खुश रखता हूँ
लापरवाह हूँ फिर भी सबकी परवाह करता हूँ
मालूम है कोई मोल नहीं मेरा
फिर भी अनमोल लोगों से रिश्ता रखता हूँ
लापरवाह हूँ फिर भी सबकी परवाह करता हूँ
मालूम है कोई मोल नहीं मेरा
फिर भी अनमोल लोगों से रिश्ता रखता हूँ
---
हम तो बने ही थे तबाह होने के लिए
तेरा छोड़ जाना तो महज़ बहाना बन गया
तेरा छोड़ जाना तो महज़ बहाना बन गया
---
तुझे कोई और भी चाहे
इस बात से दिल थोडा थोडा जलता है
पर फखर है मुझे इस बात पे कि
हर कोई मेरी पसंद पे ही मरता है
इस बात से दिल थोडा थोडा जलता है
पर फखर है मुझे इस बात पे कि
हर कोई मेरी पसंद पे ही मरता है
---
बहुत खास थे कभी
नजरों में किसी के हम भी
मगर नजरों के तकाज़े
बदलने में देर कहाँ लगती है
नजरों में किसी के हम भी
मगर नजरों के तकाज़े
बदलने में देर कहाँ लगती है
---
रिवाज तो यही है दुनिया का
मिल जाना और बिछड़ जाना
पर जाने तुझ से ये कैसा रिश्ता है
ना मिलती हो ना बिछड़ती हो
मिल जाना और बिछड़ जाना
पर जाने तुझ से ये कैसा रिश्ता है
ना मिलती हो ना बिछड़ती हो
---
ख्वाहिश तो थी मिलने की
पर कभी कोशिश नहीं की
सोचा जब खुदा माना है उसको
तो बिन देखे ही पूजेंगे
पर कभी कोशिश नहीं की
सोचा जब खुदा माना है उसको
तो बिन देखे ही पूजेंगे
---
एक सुकून कि तालाश मे
ना जाने कितनी बेचैनियाँ पाल ली
और लोग कहते हैं
हम बड़े हो गये और ज़िन्दगी संभाल ली
ना जाने कितनी बेचैनियाँ पाल ली
और लोग कहते हैं
हम बड़े हो गये और ज़िन्दगी संभाल ली
---
Heart touching shayari 2 lineजब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना
बहुत तड़पाते हैं अक्सर सीने से लगाने वाले
बहुत तड़पाते हैं अक्सर सीने से लगाने वाले
---
रिश्तो की दुनिया में अक्सर ऐसा होता है
दिल से इन्हें निभाने वाला ही रोता है
झुकना पड़े तो झुक जाना अपनों के लिए
क्योंकी हर रिश्ता एक नाज़ुक समझौता होता है
दिल से इन्हें निभाने वाला ही रोता है
झुकना पड़े तो झुक जाना अपनों के लिए
क्योंकी हर रिश्ता एक नाज़ुक समझौता होता है
---
शायद मैं इसीलिए पीछे हूं
मुझे होशियारी नही आती
बेशक लोग ना समझे मेरी वफादारी
मगर यारो मुझे गद्दारी नही आती
मुझे होशियारी नही आती
बेशक लोग ना समझे मेरी वफादारी
मगर यारो मुझे गद्दारी नही आती
---
इस दिल मे प्यार था कितना
वो जान लेते तो क्या बात होती
हमने माँगा था उन्हें ख़ुदा से
वो भी माँग लेते तो क्या बात होती
वो जान लेते तो क्या बात होती
हमने माँगा था उन्हें ख़ुदा से
वो भी माँग लेते तो क्या बात होती
---
हम उनकी हर ख्वाहिश
पूरी करने का वादा कर बैठे
हमें क्या पता था
हमें छोड़ना ही एक ख्वाहिश थी
पूरी करने का वादा कर बैठे
हमें क्या पता था
हमें छोड़ना ही एक ख्वाहिश थी
---
काश खुशियों की दुकान होती और हमे उसकी पहचान होती
सारी खुशिया खरीद कर आपकी झोली में डाल देते
चाहे उन खुशियों की कीमत हमारी जान होती
सारी खुशिया खरीद कर आपकी झोली में डाल देते
चाहे उन खुशियों की कीमत हमारी जान होती
---
सिखा दिया दुनिया ने मुझे अपनो पर भी शक करना
मेरी फितरत में तो गैरों पर भी भरोसा करना था
मेरी फितरत में तो गैरों पर भी भरोसा करना था
---
सोचा था घर बना कर बैठुगा सुकून से
पर घर की जरुरतो ने मुसाफिर बना डाला
पर घर की जरुरतो ने मुसाफिर बना डाला
---
बदलेंगे नहीं जज़्बात मेरे तारीखों की तरह
बेपनाह इश्क़ करने की ख्वाहिश रहेगी उम्र भर
बेपनाह इश्क़ करने की ख्वाहिश रहेगी उम्र भर
---
यूँ ही नहीं मिलती राहों को मंजिल
एक जूनून सा दिल में जगाना पड़ता है
पूछो चिड़िया से कैसे बना आशियाना
एक जूनून सा दिल में जगाना पड़ता है
पूछो चिड़िया से कैसे बना आशियाना
बोली -भरनी पड़ती है उड़ान बार-बार
तिनका तिनका उठाना पड़ता हैं
---
किसी के पास सब कुछ हो
तो जलती है दुनियाँ
किसी के पास कुछ ना हो
तो हँसती है दुनियाँ
लेकिन मेरे पास तो मेरे माँ-बाप है
जिसके लिए तरसती है दुनियाँ
तो जलती है दुनियाँ
किसी के पास कुछ ना हो
तो हँसती है दुनियाँ
लेकिन मेरे पास तो मेरे माँ-बाप है
जिसके लिए तरसती है दुनियाँ
---
दिन बीत जाते है सुहानी यादे बनकर
बाते रह जाती है कहानी बनकर
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहते है
कभी मुस्कान तो कभी आँखों का पानी बनकर
बाते रह जाती है कहानी बनकर
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहते है
कभी मुस्कान तो कभी आँखों का पानी बनकर
---
दिल से पूछो तो आज भी तुम मेरे ही हो
ये ओर बात है कि किस्मत दगा कर गयी
ये ओर बात है कि किस्मत दगा कर गयी
---
चलो मान की हमे "प्यार" का इज़हार करना नहीं आता
जज्बात न समझ सको,इतने नादान तो तुम भी नहीं
जज्बात न समझ सको,इतने नादान तो तुम भी नहीं
---
4 line heart touching shayari in hindi
4 line heart touching shayari in hindi
कदर कर लो उनकी जो तुमसे
बिना मतलब की चाहत करते है
दुनिया मे ख्याल रखने वाले कम
और तकलीफ देने वाले ज्यादा होते है
बिना मतलब की चाहत करते है
दुनिया मे ख्याल रखने वाले कम
और तकलीफ देने वाले ज्यादा होते है
---
खूबियों इतनी तो नहीं हममे की तुम्हे कभी याद आएगे
पर इतना तो "ऐतबार" है हमे खुद पर, आप हमे कभी भूल न पायेगे
पर इतना तो "ऐतबार" है हमे खुद पर, आप हमे कभी भूल न पायेगे
---
हर बात पे रंजिशें हर बात पे हिसाब
शायद मैंने इश्क नहीं, नौकरी कर ली
शायद मैंने इश्क नहीं, नौकरी कर ली
---
कभी रो लेने दो अपने कंधे पर सर रखकर मुझे
की दर्द का बवंडर अब संभाला नहीं जाता
कब तक छुपा कर रखे आँखों में इसे
की आंसुओ का समुन्दर अब संभाला नहीं जाता
की दर्द का बवंडर अब संभाला नहीं जाता
कब तक छुपा कर रखे आँखों में इसे
की आंसुओ का समुन्दर अब संभाला नहीं जाता
---
क्या वजह होगी, अब फिर यहां लौट आने की
इन नुक्कड़ों पे रुकने की, इन गलियों के चक्कर लगाने की
अब तो ना तू मेरी है, ना ही अब ये शहर मेरा
ना इच्छा अब कुछ सुनने की और ना ही कुछ बताने की
इन नुक्कड़ों पे रुकने की, इन गलियों के चक्कर लगाने की
अब तो ना तू मेरी है, ना ही अब ये शहर मेरा
ना इच्छा अब कुछ सुनने की और ना ही कुछ बताने की
---
इश्क़ में कोई "दिल तोड़" जाता है
दोस्ती में कोई भरोसा तोड़ जाता है
जिंदगी जीना तो कोई "गुलाब" से सीखों
जो खुद टूट कर भी दो दिलो को जोड़ जाता हैं
दोस्ती में कोई भरोसा तोड़ जाता है
जिंदगी जीना तो कोई "गुलाब" से सीखों
जो खुद टूट कर भी दो दिलो को जोड़ जाता हैं
---
जिनका मिलना मुकद्दर में लिखा नहीं होता
उनसे मोहब्बत कसम से बा-कमाल होती है
उनसे मोहब्बत कसम से बा-कमाल होती है
---
मेरे सारे ज़ख्म कुछ नहीं है
उस दर्द के आगे जो तूने दिए हैं
उस दर्द के आगे जो तूने दिए हैं
---
कोई खुशियों की चाह में रोया
कोई दुखों की पनाह में रोया
अजीब सिलसिला हैं ये “ज़िंदगी” का.
कोई भरोसे के लिए रोया
कोई भरोसा कर के रोया
कोई दुखों की पनाह में रोया
अजीब सिलसिला हैं ये “ज़िंदगी” का.
कोई भरोसे के लिए रोया
कोई भरोसा कर के रोया
---
ये गुस्ताख दिल न जाने क्या कर बैठा
मुझसे बिना पूछे ही फैसला कर बैठा
इस धरती पर टूटता सितारा भी नहीं गिरता
और ये पागल, चाँद से "मोहब्बत" कर बैठा
मुझसे बिना पूछे ही फैसला कर बैठा
इस धरती पर टूटता सितारा भी नहीं गिरता
और ये पागल, चाँद से "मोहब्बत" कर बैठा