हम सभी जानते है दोस्तों कि महाकाल ही इस दुनिया को जीवन देने और लेने वाले है , महाकाल की नगरी उज्जैन है जिसका प्राचीन नाम अवंतिका है,इस समय महाकाल के भक्त सबसे ज्यादा है और क्यों न हो भोलेबाबा है ही ऐसे। माँ पार्वती के साथ भोले बाबा कैलाश पर विराजते है और जो भी भक्त सच्चे दिल से भक्ति करता है उसका जीवन संवार देते है ,आज दुनिया में महाकाल के भक्तों में एक होड़ सी लगी है कि कौन सबसे बड़ा भक्त है महाकाल का दोस्तों ऐसे ही महाकाल के भक्तों द्वारा बनाये गए महाकाल शायरी ,महाकाल स्टेटस और महाकाल कोट्स संकलन आज हमने इस पोस्ट में किया है आप पढ़े और महाकाल की भक्ति का आनंद लें।
इतना ना सजा करो ओ मेरे महाकाल
इतना ना सजा करो ओ मेरे महाकाल
आपको नज़र लग जायेगी
और उस मीर्ची की क्या औकात
जो आपकी नजर उतार पायेंगी
और उस मीर्ची की क्या औकात
जो आपकी नजर उतार पायेंगी
---
मैंने गिर कर देख लिया महाकाल
कोई नहीं उठाता यहां तुम्हारे सिवा
कोई नहीं उठाता यहां तुम्हारे सिवा
---
कर्ता करे न कर सकै शिव करै सो होय
तीन लोक नौ खंड में महाकाल से बड़ा न कोय
जय जय महाकाल
---
मैं कांटे समझ रहा था
पर मेरी जिंदगी में फूल खिलने वाले थे
वो मुझे छोड़ कर गए तो क्या हुआ
मुझे महादेव मिलने वाले थे
पर मेरी जिंदगी में फूल खिलने वाले थे
वो मुझे छोड़ कर गए तो क्या हुआ
मुझे महादेव मिलने वाले थे
---
जो महाकाल को दिल देता है
महाकाल उसे दिल से देता है
जय श्री महाकाल
महाकाल उसे दिल से देता है
जय श्री महाकाल
---
हमें शिव के सिवा किसी और के पास आराम नहीं आता
शिव वहां भी साथ होते हैं जहां और कोई काम नहीं आता
शिव वहां भी साथ होते हैं जहां और कोई काम नहीं आता
---
मृत्यु का भय उनको है जिनके कर्मों मे दाग है
हम महाकाल के भक्त है हमारे खून में भी आग है
महाकाल
---
नगरी तेरी महाकाल उज्जैन की सजती रहे
मेरी रूह भी हर सांस में नाम तेरा भजती रहे
मेरी रूह भी हर सांस में नाम तेरा भजती रहे
---
वो अजन्मे है, उनका ना आदि है ना अंत है अविनाशी है
कालोपरि है, पंच महाभूतो के नाथ भूतनाथ है वो
कालो के काल महाकाल है वो जय श्री महाकाल
कालोपरि है, पंच महाभूतो के नाथ भूतनाथ है वो
कालो के काल महाकाल है वो जय श्री महाकाल
---
जो करते हैं सपनों में तेरा वह दीदार लिखते है
किसने कहा यह शायरी है हम तो महाकाल से अपना प्यार लिखते है
किसने कहा यह शायरी है हम तो महाकाल से अपना प्यार लिखते है
---
पहचान बताना हमारी आदत नही
लोग चेहरा देख के ही बोल देते है
ये तो महाकाल के भक्त है
जय श्री महाकाल
लोग चेहरा देख के ही बोल देते है
ये तो महाकाल के भक्त है
जय श्री महाकाल
---
जैसे सूरज हर दिन अपनी किरणों से धरती को चूमना चाहता है
महाकाल तेरा भक्त फिर से तेरी नगरी में घूमना चाहता है
महाकाल तेरा भक्त फिर से तेरी नगरी में घूमना चाहता है
---
वो अकेले ही पुरी दुनिया के मुर्दों के भस्म से नहाते है
ऐसे ही नहीं वो कालों के काल महाकाल कहलाते है
जय हो महाकाल की
ऐसे ही नहीं वो कालों के काल महाकाल कहलाते है
जय हो महाकाल की
---
खुद के अंदर बैठे शिव का वास्ता है
कोई ढंग नहीं शिव की भक्ति का यह तो बस आस्था का रास्ता है
कोई ढंग नहीं शिव की भक्ति का यह तो बस आस्था का रास्ता है
---
भूल कर एक भक्त के दर काल आ गया
उस भक्त की जुबां पर महाकाल आ गया
सुनकर महाकाल का नाम
काल बेहाल हो गया
जय बाबा महाकाल
उस भक्त की जुबां पर महाकाल आ गया
सुनकर महाकाल का नाम
काल बेहाल हो गया
जय बाबा महाकाल
---
लोगों से उम्मीदें मैं कम रखता हूं
महाकाल का आशीर्वाद और अपनी मेहनत से जहान जीतने का मैं दम रखता हूं
महाकाल का आशीर्वाद और अपनी मेहनत से जहान जीतने का मैं दम रखता हूं
---
भटक भटक के ये जग हारा, संकट में दिया ना कोई साथ
सुलझ गई हर एक समस्या, महाकाल ने जब पकड़ा हाथ
जय महाकाल
सुलझ गई हर एक समस्या, महाकाल ने जब पकड़ा हाथ
जय महाकाल
---
लोग किस्मत के भ्रम में जीते हैं और महाकाल भक्त अपने कर्म से जीते हैं
---
यारो फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती
ये महाकाल की मोहब्बत है जनाब पूछ के की नहीं जाती
महाकाल Mahakal
महाकाल Mahakal
---
किसी के अच्छे के लिए खुद को खर्च करो
महादेव को मंदिर में नहीं खुद में सर्च करो
महादेव को मंदिर में नहीं खुद में सर्च करो
---
यकिन है कि महादेव मेरे साथ है
इसलिये फर्क नहीं पड़ता की कौन-कौन मेरे खिलाफ है
हर हर महादेव
इसलिये फर्क नहीं पड़ता की कौन-कौन मेरे खिलाफ है
हर हर महादेव
---
दर पर जाना पड़ता है कौन कहता है
महादेव बोलते नहीं
बस दिल से बुलाना पड़ता है
बस दिल से बुलाना पड़ता है
---
काल भी तुम महाकाल भी तुम
लोक भी तुम त्रिलोक भी तुम
शिव भी तुम और सत्य भी तुम
जय श्री महाकाल
सुप्रभात
आप का दिन शुभ हो
लोक भी तुम त्रिलोक भी तुम
शिव भी तुम और सत्य भी तुम
जय श्री महाकाल
सुप्रभात
आप का दिन शुभ हो
---
विश्वास ना उनके कभी कच्चे होंगे
जो मेरे डमरू वाले के बच्चे होंगे
जो मेरे डमरू वाले के बच्चे होंगे
---
थोड़ी सी माफी मुझे उधार दे दे ऐ महाकाल
जानता हुँ, कोशिश चाहे कितनी भी कर लूँ
मगर गलतियाँ मुझसे होते ही रहेगी
जानता हुँ, कोशिश चाहे कितनी भी कर लूँ
मगर गलतियाँ मुझसे होते ही रहेगी
---
नशा तेरी मोहब्बत का सेक लूं
जरा रुक जाओ महादेव तुझे जी भर के देख लूँ
जरा रुक जाओ महादेव तुझे जी भर के देख लूँ
---
में आशिक हुँ महाकाल का
Pagliतू भी दीवानी बन जा भोलेनाथ की
जय महाकाल
हर हर महादेव
Pagliतू भी दीवानी बन जा भोलेनाथ की
जय महाकाल
हर हर महादेव
---
भक्त हैं हम उनके जिसके गले में नाग है
हम दोस्तों के लिए जल और दुश्मनों के लिए आग हैं
हम दोस्तों के लिए जल और दुश्मनों के लिए आग हैं
---
मैं सुलतान नहीं हूं, जो पीट पीट कर Winner बनूं
मैं महाकाल भक्त हूं, एक ही बार में स्वाहा करूं
मैं महाकाल भक्त हूं, एक ही बार में स्वाहा करूं
---
मुश्किलों को ललकार है
हम डरने वाले नहीं हमारे साथ महाकाल सरकार है
हम डरने वाले नहीं हमारे साथ महाकाल सरकार है
---
खौफ फैला देना नाम का
कोई पुछे तो कह देना
भक्त लौट आया है महाकाल का
कोई पुछे तो कह देना
भक्त लौट आया है महाकाल का
---
आफत मची है दिल पर धड़कन तेज तेज धड़कती है
तुमसे मिलने की मेरी रूह भी तड़पती है
तुमसे मिलने की मेरी रूह भी तड़पती है
---
देख मेरे भोलेबाबा, तेरा ये भक्त कैसी जीद्द पे आया है
तेरे ही दरबार में, तुझे मांगने की जीद्द पे आया है
तेरे ही दरबार में, तुझे मांगने की जीद्द पे आया है
---
तेरी रहमत देखी है मैंने भोले
फकीर भी बादशाह पर भारी पड़ जाते है
जय महाकाल
फकीर भी बादशाह पर भारी पड़ जाते है
जय महाकाल
---
मिलती है तेरी भक्ती
महाकाल बडे जतन के बाद
पा ही लूँगा तुझे मे श्मशान मे जलने के बाद
महाकाल बडे जतन के बाद
पा ही लूँगा तुझे मे श्मशान मे जलने के बाद
---
हे महादेव मुझे कहना नहीं है आज कुछ खास
बस इतनी सी है तमन्ना आप थे आप हो और आप ही रहना
जय भोलेनाथ
बस इतनी सी है तमन्ना आप थे आप हो और आप ही रहना
जय भोलेनाथ
---
जब इस दुनिया से मेरी विदाई Ho तो
इतनी मोहलत मेरी सांसो को देना
एक बार और महाकाल कह लेने देना
इतनी मोहलत मेरी सांसो को देना
एक बार और महाकाल कह लेने देना
---
डमरू की तान में है सारे सुर समाए
भक्तों अब आ भी जाओ महादेव है तुम्हें बुलाएं
जय महाकाल
भक्तों अब आ भी जाओ महादेव है तुम्हें बुलाएं
जय महाकाल
---
जिसे मोह नही मायाजाल का
वो भक्त है महाकाल का
महाकाल भक्त
जय श्री महाकाल
वो भक्त है महाकाल का
महाकाल भक्त
जय श्री महाकाल
---
आपका नाम आया है जब मेरी जुबान पर
रहमत बरस रही है मेरे पूरे खानदान पर
जय महाकाल
रहमत बरस रही है मेरे पूरे खानदान पर
जय महाकाल
---
चीलम खीच के, भांग पीट के
रमै तन भस्म का चोला
तीनों लोक ते थर थर कांपे
जब तांडव करे मेरा भोला
हर हर महादेव
रमै तन भस्म का चोला
तीनों लोक ते थर थर कांपे
जब तांडव करे मेरा भोला
हर हर महादेव
---
हे महाकाल आपकी भक्ति का पागलपन हर तरफ छा गया है
सुंदर परियों को आपकी फकीरी का चोला पसंद आ गया है
जय महाकाल
सुंदर परियों को आपकी फकीरी का चोला पसंद आ गया है
जय महाकाल
---
महाकाल तेरी मेरी प्रीत पुरानी
शक की ना गुंजाइश है
रखना हमेशा चरणों में ही छोटी सी ये फरमाइश है
जय श्री महाकाल
शक की ना गुंजाइश है
रखना हमेशा चरणों में ही छोटी सी ये फरमाइश है
जय श्री महाकाल
---
भोले के अलावा ना कोई आस है और ना ही कोई मेरे पास है
भोले की भक्ति में मगन रहता हूं इसीलिए मेरी लाइफ बिंदास है
जय भोले
भोले की भक्ति में मगन रहता हूं इसीलिए मेरी लाइफ बिंदास है
जय भोले
---
गरीब को किया दान
और मुँह से निकला महादेव का नाम
कभी व्यर्थ नहीं जाता
और मुँह से निकला महादेव का नाम
कभी व्यर्थ नहीं जाता
---
अजीब भी शिव हैं, नसीब भी शिव हैं
दुनिया की इस भीड़ में करीब भी शिव हैं
दुनिया की इस भीड़ में करीब भी शिव हैं
---
काल अनेक महाकाल एक
देव अनेक महादेव एक
शक्ति अनेक शिवशक्ती एक
नेत्र अनेक त्रिनेत्रधारी एक
सर्प अनेक सर्पधारी एक
जय महाकाल
देव अनेक महादेव एक
शक्ति अनेक शिवशक्ती एक
नेत्र अनेक त्रिनेत्रधारी एक
सर्प अनेक सर्पधारी एक
जय महाकाल
---
तू ही है दुनिया मेरी, तू ही है मेरा जहां
एक तेरे सिवा भोले कोई और नहीं मेरा यहां
जय भोलेनाथ
एक तेरे सिवा भोले कोई और नहीं मेरा यहां
जय भोलेनाथ
---
जिन्दगी एक धुआँ हैं जाने कहा थम जायेगा
कर ले मेरे महाकाल की भक्ति जीवन सफल हो जायेगा
कर ले मेरे महाकाल की भक्ति जीवन सफल हो जायेगा
---
तुझसे ही सारी आस है भोले
इतना तो मुझको विश्वास है भोले
क्योंकि कोई हो या ना हो
तू मेरे साथ हो भोले
इतना तो मुझको विश्वास है भोले
क्योंकि कोई हो या ना हो
तू मेरे साथ हो भोले
---
मृत्यु के समय कोई तुम्हारी नही सुनेगा
कर्म की गति ही बताएगी तुम्हे कहा घसीटा जायेगा
महाकाल
कर्म की गति ही बताएगी तुम्हे कहा घसीटा जायेगा
महाकाल
---
टकरा जाता हूं हर मुसीबत से आपसे बिना पूछे महाकाल बाबा
गलती मेरी नहीं तेरे लाड प्यार ने बिगाड़ दिया है
जय महाकाल
गलती मेरी नहीं तेरे लाड प्यार ने बिगाड़ दिया है
जय महाकाल
---
बेपरवाह मोहब्बत के
बस इतने ही फ़साने है
हर दिलों मे रहते है
जो हम उन्हीं बाबा महाकाल के दीवाने है
बस इतने ही फ़साने है
हर दिलों मे रहते है
जो हम उन्हीं बाबा महाकाल के दीवाने है
---
जो बंधन में है वह जीव है
जो बंधनों से मुक्त है वह शिव है
जय महाकाल
जो बंधनों से मुक्त है वह शिव है
जय महाकाल
---
आँधियो में भी जहाँ जलता हुआ चिराग़ मिल जाएगा
उस चिराग़ से पूछना महाकाल का पता मिल जाएगा
हर हर महादेव महाकाल
---
भोले बाबा क्या लिखूं मैं आपके लिए
मैं खुद ही आपकी लिखावट हूं
तू मेरा सब कुछ मैं तेरी बनावट हूं
जय महाकाल
मैं खुद ही आपकी लिखावट हूं
तू मेरा सब कुछ मैं तेरी बनावट हूं
जय महाकाल
---
जिस दिन तूने ढूंढ़ लिया ना खुद में शिव को
तो जिंदगी से ज्यादा मौत से मोहब्बत हो जाएगी
तो जिंदगी से ज्यादा मौत से मोहब्बत हो जाएगी
---
भूतों के नाथ भोलेनाथ शिव शंकर
शंकर की गौरी और गौरी के शंकर
शंकर की गौरी और गौरी के शंकर
---
आंधी तुफान से वो डरते है जिनके मन मेँ प्राण बसते हैँ
जिनके मन मे महाकाल बसते हैँ
वो मौत देखकर भी हँसते है
जय महाकाल
जय हानुमान
जिनके मन मे महाकाल बसते हैँ
वो मौत देखकर भी हँसते है
जय महाकाल
जय हानुमान
---
जरूरी नहीं कि महादेव का नाम संकट में ही लिया जाए
हो सकता है महादेव नाम लेने से जिंदगी में संकट ही ना आए
हर हर महादेव
हो सकता है महादेव नाम लेने से जिंदगी में संकट ही ना आए
हर हर महादेव
---
उसने ही जगत बनाया है, कण-कण में वहीं समाया है
दुःख भी सुख-सा बीतेगा, सर पे जब शिव का साया है
हर हर महादेव
दुःख भी सुख-सा बीतेगा, सर पे जब शिव का साया है
हर हर महादेव
---
मेरे महादेव तो बस दिलों के जज्बात देखते है
वह ना कभी दर पर आए भक्तों की औकात देखते हैं
वह ना कभी दर पर आए भक्तों की औकात देखते हैं
---
लोग पूछते हैं कौन सी दुनिया में जीते हो
हमने भी कह दिया महाकाल की भक्ति में दुनिया कहाँ नजर आता है
जय श्री महाकाल
हमने भी कह दिया महाकाल की भक्ति में दुनिया कहाँ नजर आता है
जय श्री महाकाल
---
हमारे जिस्म जाएंगे शमशान तक महादेव तक हमारे दिल जाएंगे
सबको हंसकर बुलाया करो दोस्त महादेव तुम्हें भी मिल जाएंगे
सबको हंसकर बुलाया करो दोस्त महादेव तुम्हें भी मिल जाएंगे
---