HELLO Frineds aaj hum yaha aapke liye lekar aaye letest shayari collection , friends bahut mehant lagti hai aap logo ke content jutane aur banane please aap ek baar post ko poora padhe aur achcha laga to hume comment karke jaroor bataye ,aap apni khud ki shayari bhi yaha publish kar sakte hai iske liye aapko comment me apni shayari daalni hogi use hum apni website me aapke name ke saath publish karenge.
जो तीर भी आता वो खाली नहीं जाता
मायूस मेरे दिल से सवाल नहीं जाता
मायूस मेरे दिल से सवाल नहीं जाता
कांटे ही किया करते हे फूलो की हिफाजत
फूलो को बचाने कोई माली नहीं जाता
💬💬💬💬💬💬
ज़िन्दगी में किसी का साथ काफी है,
हाथों में किसी का हाथ काफी है,
दूर हो या पास फर्क नहीं पड़ता,
प्यार का तो बस अहसास ही काफी है
फूलो को बचाने कोई माली नहीं जाता
💬💬💬💬💬💬
ज़िन्दगी में किसी का साथ काफी है,
हाथों में किसी का हाथ काफी है,
दूर हो या पास फर्क नहीं पड़ता,
प्यार का तो बस अहसास ही काफी है
💬💬💬💬💬💬
हर फैसला किया नही जाता सिक्का उछाल के,
ये दिल का मामला होता है जरा देख-भाल के
तुम क्या जानो हमे तुमसे कितनी मोहब्बत है,
कहो तो अभी रख दूँ अपना कलेजा निकल के
ये दिल का मामला होता है जरा देख-भाल के
तुम क्या जानो हमे तुमसे कितनी मोहब्बत है,
कहो तो अभी रख दूँ अपना कलेजा निकल के
💬💬💬💬💬💬
जो इंसान रोते-रोते गुस्से में सब कुछ बोल देता है, वो सच्चा होता है,
क्योंकि गुस्सा और रोना इंसान को सच बोलने के लिए मजबूर कर देते हैं
क्योंकि गुस्सा और रोना इंसान को सच बोलने के लिए मजबूर कर देते हैं
💬💬💬💬💬💬
खड़े-खड़े साहिल पर हमने शाम कर दी,
अपना दिल और दुनिया आप के नाम कर दी,
ये भी न सोचा कैसे गुज़रेगी ज़िंदगी,
बिना सोचे-समझे हर ख़ुशी आपके नाम कर दी
अपना दिल और दुनिया आप के नाम कर दी,
ये भी न सोचा कैसे गुज़रेगी ज़िंदगी,
बिना सोचे-समझे हर ख़ुशी आपके नाम कर दी
💬💬💬💬💬💬
दिल की धड़कन बन कर दिल मे रहोगे तुम
जब तक सांस है तब तक मेरे साथ रहोगे तुम
जब तक सांस है तब तक मेरे साथ रहोगे तुम
Dil ki dhakan ban kar dil me rahoge tum
jab tak saans hai tab tak mere saath rahoge tum
💬💬💬💬💬💬
सबने मांगा उन्हें हम ना मिले
हमने मांगा उन्हें गम ना मिले
अगर खुशी मिलती है उन्हें हमसे जुदा होकर
तो दुवा करे
उन्हें कभी हम ना मिले
हमने मांगा उन्हें गम ना मिले
अगर खुशी मिलती है उन्हें हमसे जुदा होकर
तो दुवा करे
उन्हें कभी हम ना मिले
💬💬💬💬💬💬
ये मत सोचना कि तुम्हारे बिना मर जायेंगे हम,
वो लोग भी जी रहे हैं जिन्हें छोड़ा था मैंने तुम्हारी खातिर
वो लोग भी जी रहे हैं जिन्हें छोड़ा था मैंने तुम्हारी खातिर
💬💬💬💬💬💬
मुस्कुराहट का कोई मोल नहीं होता ,
कुछ रिश्तो का कोई टोल नहीं होता ,
वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर ,
कोई आप की तरह अनमोल नहो होता
कुछ रिश्तो का कोई टोल नहीं होता ,
वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर ,
कोई आप की तरह अनमोल नहो होता
💬💬💬💬💬💬
हज़ार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की,
बताओ कभी कुछ मिला है इसमें प्यार के सिवा
बताओ कभी कुछ मिला है इसमें प्यार के सिवा
💬💬💬💬💬💬
जब से देखा है तेरी आँखो मे झाँक कर,
कोई भी आईना अच्छा नही लगता,
तेरी मोहब्बत मे ऐसे हुए है दीवाने,
तुम्हे कोई और देखे तो अच्छा नही लगता
कोई भी आईना अच्छा नही लगता,
तेरी मोहब्बत मे ऐसे हुए है दीवाने,
तुम्हे कोई और देखे तो अच्छा नही लगता
💬💬💬💬💬💬
हर किसी को उतनी जगह दो दिल में जितनी वो आपको देता है,
वरना या तो खुद रोओगे या वो आपको रुलायेगा
वरना या तो खुद रोओगे या वो आपको रुलायेगा
💬💬💬💬💬💬
नहीं है अब कोई जुस्तजू इस दिल में ए सनम,
मेरी पहली और आखिरी आरज़ू बस तुम हो
मेरी पहली और आखिरी आरज़ू बस तुम हो
💬💬💬💬💬💬
न जिद है न कोई गुरूर है हमे,
बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे,
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने,
सजा जो भी हो मंजूर है हमे
बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे,
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने,
सजा जो भी हो मंजूर है हमे
💬💬💬💬💬💬
दिल का हाल बताना नही आता,
हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता,
सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को,
पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता
हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता,
सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को,
पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता
💬💬💬💬💬💬
दिल में प्यार का आगाज हुआ करता है,
बातें करने का अंदाज हुआ करता है,
जब तक दिल को ठोकर नहीं लगती,
सबको अपने प्यार पर नाज हुआ करता है
बातें करने का अंदाज हुआ करता है,
जब तक दिल को ठोकर नहीं लगती,
सबको अपने प्यार पर नाज हुआ करता है
💬💬💬💬💬💬
तुमने जो दिल के अँधेरे में जलाया था कभी,
वो दिया आज भी साइन में जला रखा हे,
देख आकर दहकते हुए जख्मो की बहार ,
मैंने अब तक तेरे गुलशन को सजा रखा हे
💬💬💬💬💬💬
वो दिया आज भी साइन में जला रखा हे,
देख आकर दहकते हुए जख्मो की बहार ,
मैंने अब तक तेरे गुलशन को सजा रखा हे
💬💬💬💬💬💬
मोहब्बत नाम है जिसका वो ऐसी क़ैद है यारों,
कि उम्रें बीत जाती हैं सजा पूरी नहीं होती
कि उम्रें बीत जाती हैं सजा पूरी नहीं होती
💬💬💬💬💬💬
किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है,
एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है,
खूबियों से ही नही होती मोहब्बत सदा,
किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है
एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है,
खूबियों से ही नही होती मोहब्बत सदा,
किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है
💬💬💬💬💬💬
न जाहिर हुई तुमसे और न ही बयान हुई हमसे,
बस सुलझी हुई आँखो में उलझी रही मोहब्बत
बस सुलझी हुई आँखो में उलझी रही मोहब्बत
💬💬💬💬💬💬
घायल कर के मुझे उसने पूछा,
करोगे क्या फिर मोहब्बत मुझसे,
लहू-लहू था दिल मेरा मगर
होंठों ने कहा बेइंतहा-बेइंतहा
करोगे क्या फिर मोहब्बत मुझसे,
लहू-लहू था दिल मेरा मगर
होंठों ने कहा बेइंतहा-बेइंतहा
💬💬💬💬💬💬
चाहत हुई किसी से तो फिर बेइन्तेहाँ हुई,
चाहा तो चाहतों की हद से गुजर गए,
हमने खुदा से कुछ भी न माँगा मगर उसे,
माँगा तो सिसकियों की भी हद से गुजर गये
चाहा तो चाहतों की हद से गुजर गए,
हमने खुदा से कुछ भी न माँगा मगर उसे,
माँगा तो सिसकियों की भी हद से गुजर गये
💬💬💬💬💬💬
आग लगी दिल में जब वो खफ़ा हुए,
एहसास हुआ तब, जब वो जुदा हुए,
करके वफ़ा वो हमे कुछ दे न सके,
लेकिन दे गये बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए
एहसास हुआ तब, जब वो जुदा हुए,
करके वफ़ा वो हमे कुछ दे न सके,
लेकिन दे गये बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए
💬💬💬💬💬💬
खुदा महफूज रखें आपको तीनों बलाओं से
वकीलों से, हक़ीमों से, हसीनो की निगाहो से
वकीलों से, हक़ीमों से, हसीनो की निगाहो से
💬💬💬💬💬💬
कागज कागज हर्फ़ सजाया करता है,
तन्हाई में सहर बसाया करता है,
किस्सा पागल शख्स है सारी सारी रात ,
दीवारों को दर्द सुनाया करता है ,
रो देता है आप ही अपनी बातो पर ,
और फिर खुद को आप हंसाया करता है
तन्हाई में सहर बसाया करता है,
किस्सा पागल शख्स है सारी सारी रात ,
दीवारों को दर्द सुनाया करता है ,
रो देता है आप ही अपनी बातो पर ,
और फिर खुद को आप हंसाया करता है
💬💬💬💬💬💬
मोहब्बत में गुस्सा और शक़ वही करता है
जिसमें मोहब्बत कूट-कूट के भरी होती है
जिसमें मोहब्बत कूट-कूट के भरी होती है
💬💬💬💬💬💬
बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है,
वो हजारो रातों में वो एक रात होती है,
जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ,
तब वो ही पल मेरे लीये पूरी कायनात होती है
वो हजारो रातों में वो एक रात होती है,
जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ,
तब वो ही पल मेरे लीये पूरी कायनात होती है
💬💬💬💬💬💬
प्यार में इसलिए भी धोखा खाने लगे हैं लोग,
दिल की जगह जिस्म को चाहने लगे हैं लोग.
दिल की जगह जिस्म को चाहने लगे हैं लोग.
💬💬💬💬💬💬
हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक दूर कर दो,
हम सिर्फ तुम्हारे हो जाऐ हमें इतना मजबूर कर दो
हम सिर्फ तुम्हारे हो जाऐ हमें इतना मजबूर कर दो
💬💬💬💬💬💬
संगमरमर के महल में तेरी तस्वीर सजाऊंगा,
मेरे इस दिल में ऐ सनम तेरे ख्वाब सजाऊंगा,
आजमा के देख ले तेरे दिल में बस जाऊंगा,
प्यार का प्यासा हूँ तेरे आगोष में सिमट जाऊंगा
मेरे इस दिल में ऐ सनम तेरे ख्वाब सजाऊंगा,
आजमा के देख ले तेरे दिल में बस जाऊंगा,
प्यार का प्यासा हूँ तेरे आगोष में सिमट जाऊंगा
💬💬💬💬💬💬
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना,
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना,
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता
💬💬💬💬💬💬
तुम अपना रंजो ग़म अपनी परेशानी मुझे दे दो,
तुम्हे मेरी कशम ये दुःख ये हैरानी मुझे दे दो,
ये माना मैं किसी काबिल नहीं इन निगाहों के,
बुरा क्या है अगर इस दिल की वीरानी मुझे दे दो
तुम्हे मेरी कशम ये दुःख ये हैरानी मुझे दे दो,
ये माना मैं किसी काबिल नहीं इन निगाहों के,
बुरा क्या है अगर इस दिल की वीरानी मुझे दे दो
💬💬💬💬💬💬
नज़रे करम मुझ पर इतना न कर,
की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं,
मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की,
मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं
की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं,
मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की,
मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं
💬💬💬💬💬💬
तमन्ना यही है मेरी,
कि मेरे हाथों में हाथ तेरा हो
जिंदगी चाहे पल भर की हो,
या हो सदियों की…
सारी जिंदगी बस साथ तेरा हो
कि मेरे हाथों में हाथ तेरा हो
जिंदगी चाहे पल भर की हो,
या हो सदियों की…
सारी जिंदगी बस साथ तेरा हो
💬💬💬💬💬💬
निकला करो इधर से भी होकर कभी कभी,
आया करो हमारे भी घर पर कभी कभी,
माना के रूठ जाना यूँ आदत है आपकी,
लगते मगर हैं अच्छे ये तेवर कभी कभी
आया करो हमारे भी घर पर कभी कभी,
माना के रूठ जाना यूँ आदत है आपकी,
लगते मगर हैं अच्छे ये तेवर कभी कभी
💬💬💬💬💬💬
वो पिला कर जाम लबों से अपनी मोहब्बत का,
अब कहते हैं नशे की आदत अच्छी नहीं होती.
अब कहते हैं नशे की आदत अच्छी नहीं होती.
💬💬💬💬💬💬
मैं दीवाना हूँ तेरा मुझे इनकार नहीं,
कैसे कह दूँ कि मुझे तुमसे प्यार नहीं,
कुछ शरारत तो तेरी नजरों में भी थी,
मैं अकेला ही तो इसका गुनहागार नहीं
कैसे कह दूँ कि मुझे तुमसे प्यार नहीं,
कुछ शरारत तो तेरी नजरों में भी थी,
मैं अकेला ही तो इसका गुनहागार नहीं