Friends muskrahat bhgvaan ka diya hua aisa vardaan hai ,jiske paas hai wo khush aur jo dekhta hai wo khush hai aur pyar ka bahut bada karan hai ,kisi smile se pyar ho jata hai to kisi ki smile se saare dukh bhul jaate hai hai ,muskurahat rishton ko banati hai,muskaan bikhre to fiza khil jaati hai-isiliye hanste rahiye,muskurate rahiye aur muskurhat shayari padhiye aur doston ko bhejiye
तेरी मुस्कराहट की हिफाज़त खुद खुदा करे..
जीने दो बचपन को खुली हवा की बांहों में
मुस्कान दो तुम इन्हें क्योंकि
ख़ौफ़ तो बहुत है ज़माने में
तेरी मुस्कराहट की हिफाज़त खुद खुदा करे..
बस यही दुआ हर रोज़ हम खुदा से करते है
---
---
कुछ पुराने ख्यालों का है इश्क़ अपना
जरा सी मुस्कुराहट पर दिल फिसल जाता है
---
जरा सी मुस्कुराहट पर दिल फिसल जाता है
---
किस किस से छुपाऊ तुम्हें मै अब तो,
तुम मेरी मुस्कुराहट मे भी नजर आने लगे हो
तुम मेरी मुस्कुराहट मे भी नजर आने लगे हो
---
shayari on smile
shayari on smile
नहीं कहती हूँ आपसे कि चाँद -तारे तोडकर लाओ
पर जब आते हो, एक मुस्कान साथ लाया करो
पर जब आते हो, एक मुस्कान साथ लाया करो
---
ना कोई राह आसान चाहिए,
ना ही हमें कोई पहचान चाहिए,एक ही चीज मांगते है रोज भगवान से,
अपनों के चेहरे पे हर पल प्यारी सी मुस्कान चाहिए
ना ही हमें कोई पहचान चाहिए,एक ही चीज मांगते है रोज भगवान से,
अपनों के चेहरे पे हर पल प्यारी सी मुस्कान चाहिए
---
जीने दो बचपन को खुली हवा की बांहों में
मुस्कान दो तुम इन्हें क्योंकि
ख़ौफ़ तो बहुत है ज़माने में
---
मैं जीने की तमन्ना लेके जाता हूँ रोज़ उसके पास,
वो रोज़ अपनी मुस्कुराहट से, मेरा क़त्ल कर जाती हैं
मैं जीने की तमन्ना लेके जाता हूँ रोज़ उसके पास,
वो रोज़ अपनी मुस्कुराहट से, मेरा क़त्ल कर जाती हैं
---
ना दिल की चली ना आँखों की
हम तो दीवाने बस तेरी मुस्कान के हो गए
हम तो दीवाने बस तेरी मुस्कान के हो गए
---
अपनी मुस्कराहट को ज़रा काबू में रखा कीजिये
दिल-ऐ-नादान कही इस पर शहीद ना हो जाए
अपनी मुस्कराहट को ज़रा काबू में रखा कीजिये
दिल-ऐ-नादान कही इस पर शहीद ना हो जाए
---
मुस्कान से भी होते है दर्दे दिल बयान
आदत रोनी की हो ज़रूरी नहीं
आदत रोनी की हो ज़रूरी नहीं
---
बहुत खूबसूरत है तुम्हारी मुस्कुराहट.. पर तुम मुस्कुराते कम हो,
सोचता हूँ देखता ही रहू तुम्हे पर तुम नज़र आते ही कम हो
सोचता हूँ देखता ही रहू तुम्हे पर तुम नज़र आते ही कम हो
---
muskurahat shayari in hindi
muskurahat shayari in hindi
तेरी मुस्कान तेरा लहज़ा और तेरे मासूम से अल्फाज़ ,
और क्या कहूँ बस बहुत याद आते हो तुम
और क्या कहूँ बस बहुत याद आते हो तुम
---
muskurahat ki tareef shayari
muskurahat ki tareef shayari
ये उड़ते गेसू... ये बिखरी हुई मुस्कान,
एक अदा से संभलूँ तो दूसरी होश उड़ा देती है
एक अदा से संभलूँ तो दूसरी होश उड़ा देती है
---
तेरी मुस्कान से सुधर जाती है तबियत मेरी
बताओ ना तुम इश्क़ करते हो या इलाज़
बताओ ना तुम इश्क़ करते हो या इलाज़
---
अपनी मुस्कराहट को ज़रा काबू में रखा कीजिये,
दिल-ऐ-नादान कही इस पर शहीद ना हो जाए
दिल-ऐ-नादान कही इस पर शहीद ना हो जाए
---
वक्त निकालकर मुस्कुराते रहो
जिन्दगी कब देती है बार-बार मौका,
मौका ढून्ढो और खिलखिलाते रहो
जिन्दगी कब देती है बार-बार मौका,
मौका ढून्ढो और खिलखिलाते रहो
---
पता है तुम्हारी और हमारी
मुस्कान में फ़र्क क्या है?
तुम खुश हो कर मुस्कुराते हो,
हम तुम्हे खुश देख के मुस्कुराते हैं
पता है तुम्हारी और हमारी
मुस्कान में फ़र्क क्या है?
तुम खुश हो कर मुस्कुराते हो,
हम तुम्हे खुश देख के मुस्कुराते हैं
---
वैसे तो शिकायते तुझ से हजारो हैं मगर ए जान,
तेरी एक मुस्कान ही काफी है... सुलह के लिये
तेरी एक मुस्कान ही काफी है... सुलह के लिये
---
प्यार से चाहे सारे अरमान माँग लो
रूठकर चाहे मेरी मुस्कान माँग लो,
तमन्ना ये है कि ना देना कभी धोखा
फिर हँसकर चाहे मेरी जान माँग लो
प्यार से चाहे सारे अरमान माँग लो
रूठकर चाहे मेरी मुस्कान माँग लो,
तमन्ना ये है कि ना देना कभी धोखा
फिर हँसकर चाहे मेरी जान माँग लो
---
तेरी याद नहीं जाती
होटों से तेरी बात नहीं जाती
जाने क्या करिश्मा है कुदरत का
तेरे लौट आने की आस नहीं जाती
तेरी याद नहीं जाती
होटों से तेरी बात नहीं जाती
जाने क्या करिश्मा है कुदरत का
तेरे लौट आने की आस नहीं जाती
---
मुस्कान तेरी प्यारे मेरे मन में बस रही है,
जादू भरी नज़र से कई तीर कस रही है
---
तुम्हें दिल से जुदा होने नहीं देंगे,
हाथ अपना कभी छोड़ने नहीं देंगे,
तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है,
हम मर भी जायें पर तुझे रोने नहीं देंगे
मुस्कान तेरी प्यारे मेरे मन में बस रही है,
जादू भरी नज़र से कई तीर कस रही है
---
तुम्हें दिल से जुदा होने नहीं देंगे,
हाथ अपना कभी छोड़ने नहीं देंगे,
तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है,
हम मर भी जायें पर तुझे रोने नहीं देंगे
---
तेरे चेहरे की वो हलकी सी मुस्कान,
शाम की उस चाय की तरह है,
जिससे दिन भर की थकान दूर सी हो जाती है
शाम की उस चाय की तरह है,
जिससे दिन भर की थकान दूर सी हो जाती है
---
आपकी स्माईल ने सारा जहाॅं हिला दिया,
आपकी स्माईल ने सारा जहाॅं हिला दिया,
कोमा से जगे मरीज को परमानेंट सुला दिया
आपकी स्माईल ने सारा जहाॅं हिला दिया,
कोमा से जगे मरीज को परमानेंट सुला दिया
---
शामिल नहीं हैं जिसमें तेरी मुस्कुराहटें,
वो ज़िंदगी किसी भी जहन्नम से कम नहीं.
---
उनकी हंसी मुस्कान होश उड़ा देती है,
उनकी आँखें जहां भुला देती हैं,
आएगी आज रात वो ख्वावों में दोस्तो,
यही ख्वाहिश हमें रोज़ सुला देती हैं
उनकी आँखें जहां भुला देती हैं,
आएगी आज रात वो ख्वावों में दोस्तो,
यही ख्वाहिश हमें रोज़ सुला देती हैं
---
मैं इक फकीर के होंठों की मुस्कुराहट हूँ,
किसी से भी मेरी कीमत अदा नहीं होती
---
लोग कहते है वक्त किसी का गुलाम नहीं होता
फिर क्यों तेरी मुस्कराहट पर ये थम जाता है
लोग कहते है वक्त किसी का गुलाम नहीं होता
फिर क्यों तेरी मुस्कराहट पर ये थम जाता है
---
हमने कदमो में पनाह मांगी थी,
तुमने तो दिल में जगह दे दी,
मुस्कान थी ही कहा इन होठों पे मेरे,
ये तो तेरे प्यार ने ला दी.
तुमने तो दिल में जगह दे दी,
मुस्कान थी ही कहा इन होठों पे मेरे,
ये तो तेरे प्यार ने ला दी.
---
मेरी शायरी की तो धड़कन है तू,
दिल में खुदा की पहचान है तू,
बिन देखे चेहरा तेरा, रहूँ मैं उदास,
मेरे होंठों की सनम मुस्कान है तू
दिल में खुदा की पहचान है तू,
बिन देखे चेहरा तेरा, रहूँ मैं उदास,
मेरे होंठों की सनम मुस्कान है तू
---
muskurahat shayari for gf
muskurahat shayari for gf
लोग कहते है वक्त किसी का गुलाम नहीं होता,
फिर क्यों तेरी मुस्कराहट पर ये थम जाता है
फिर क्यों तेरी मुस्कराहट पर ये थम जाता है
---
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता
कुछ रिश्तो का कभी कोई तोल नहीं होता
लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर
हर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता
कुछ रिश्तो का कभी कोई तोल नहीं होता
लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर
हर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता
---
muskurahat status
नहीं कहती हूँ आपसे कि चाँद -तारे तोडकर लाओ,
पर जब आते हो, एक मुस्कान साथ लाया करो
पर जब आते हो, एक मुस्कान साथ लाया करो
---
इस दिल में अरमान कोई रखना,
दुनियाँ की भीड़ में पहचान कोई रखना,
अच्छे नहीं लगते जब रहते हो उदास,
इन लबों पर सदा मुस्कान वही रखना
दुनियाँ की भीड़ में पहचान कोई रखना,
अच्छे नहीं लगते जब रहते हो उदास,
इन लबों पर सदा मुस्कान वही रखना
---
आंसू जानते है कौन अपना है,
तभी अपनों के आगे निकलते है,
मुस्कुराहट का क्या है,
गैरों से भी वफा कर लेती है.
तभी अपनों के आगे निकलते है,
मुस्कुराहट का क्या है,
गैरों से भी वफा कर लेती है.
---
कसम से दिल में तूफ़ान सा बरपा दिया
तुमने जब एक नज़र मुस्कुरा कर देखा मुझे
तुमने जब एक नज़र मुस्कुरा कर देखा मुझे
---
हस्ते दिलो में ग़म भी है,
मुस्कुराती आँखे कभी नम भी है,
दुआ करते है आपकी हंसी कभी न रुके,
क्यूंकि मुस्कराहट के दीवाने हम भी हैं
मुस्कुराती आँखे कभी नम भी है,
दुआ करते है आपकी हंसी कभी न रुके,
क्यूंकि मुस्कराहट के दीवाने हम भी हैं
---
देख कर आपकी मुस्कुराहट हम होश गवां बैठें
होश में आने ही वाले थे की आप फिर से मुस्कुरा बैठे
होश में आने ही वाले थे की आप फिर से मुस्कुरा बैठे
---
जब हम किसी के मुस्कान की वजह हम बने,
दिल को इस क़दर सुकून मिला की खुद ही अपनी खबर न ले सके
दिल को इस क़दर सुकून मिला की खुद ही अपनी खबर न ले सके
---
पलकों को झुका कर सलाम करते है
दिल की हर दुआ आपके नाम करते है
कबूल हो तो बस मुस्कुरा देना,
दिल की हर दुआ आपके नाम करते है
कबूल हो तो बस मुस्कुरा देना,
AAPKI मुस्कराहट पर तो
पूरी ज़िन्दगी कुर्बान करते है
---
पता है तुम्हारी और हमारी मुस्कान में फ़र्क क्या है,
तुम खुश हो कर मुस्कुराते हो, हम तुम्हे खुश देख के मुस्कुराते हैं
तुम खुश हो कर मुस्कुराते हो, हम तुम्हे खुश देख के मुस्कुराते हैं
---
हम ना गैर ना पराये हैं
आप और हम एक मोहब्बत के साये हैं
जब भी दिल चाहे आजमा लेना
हम तो आपकी एक मुस्कुराहट में समाये हैं
आप और हम एक मोहब्बत के साये हैं
जब भी दिल चाहे आजमा लेना
हम तो आपकी एक मुस्कुराहट में समाये हैं
---
मैं जीने की तमन्ना लेके जाता हूँ रोज़ उसके पास,
वो रोज़ अपनी मुस्कुराहट से, मेरा क़त्ल कर जाती हैं
वो रोज़ अपनी मुस्कुराहट से, मेरा क़त्ल कर जाती हैं
---
मेरी इतनी हिम्मत कहाँ कि मैं किस्मत को बदल दू
लेकिन जब भी तुम्हे हँसता देखू तो लगता है तकदीर बुलंद है अपनी
लेकिन जब भी तुम्हे हँसता देखू तो लगता है तकदीर बुलंद है अपनी
---
री मुस्कान, तेरा लहज़ा, और तेरे मासूम से अल्फाज़,
और क्या कहूँ बस बहुत याद आती हो तुम.
और क्या कहूँ बस बहुत याद आती हो तुम.
---
छू ले आसमान ज़मीन की तलाश ना कर
जी ले अपनी ज़िन्दगी ख़ुशी की तलाश ना कर
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त
बस मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर
जी ले अपनी ज़िन्दगी ख़ुशी की तलाश ना कर
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त
बस मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर
---
यूँ तेरा मुस्कुरा कर मुझे देखना,
मानो जैसे सब कुछ कुबूल है तुझे.
---
तुम जो हंसती हो तो फूलों की अदा लगती हो
जब दोनों हाथों से छुपा लेती हो अपना चेहरा
लहर का गीत और कोयल की सदा लगता हो
जब दोनों हाथों से छुपा लेती हो अपना चेहरा
लहर का गीत और कोयल की सदा लगता हो
---
वजह चाहिए होती है नफरत के लिए जनाब,
प्यार होने के लिए तो बस एक मुस्कान ही काफी होती है
प्यार होने के लिए तो बस एक मुस्कान ही काफी होती है
---
तुम्हारी मुस्कान से ही शुरू हुई कहानी हमारी
यूँ ही मुस्कुराते रहना यही है आखिरी तमन्ना हमारी
यूँ ही मुस्कुराते रहना यही है आखिरी तमन्ना हमारी
---
इन खामोश लबों पर मुस्कान दे गए,
अब तक मदहोश हूँ क्यों ऐसे तुम मुझे ख्वाब दे गए
अब तक मदहोश हूँ क्यों ऐसे तुम मुझे ख्वाब दे गए
---
एक अलग सी मुस्कान है मेरे चेहरे पर छाई है,
जब से तुझसे मिलने की खबर है आयी है.
जब से तुझसे मिलने की खबर है आयी है.
---
मेरे सनम तुम्हे किस किस तरह से छुपाऊँ मैं,
मेरी मुस्कान में भी नजर आने लगे हो अब तो तुम.
मेरी मुस्कान में भी नजर आने लगे हो अब तो तुम.
---