Doston zindagi ke khel bade hi nirale hote hai ,zindagi har kadam par insaan ko apne jalwe dikhati hai ,kabhi haar dikhati hai to kabhi jeet dikhati hai zindagi,par jo zindagi ko jeena seekh gaya usko
sar - aankho par baithati hai zindagi-yaha aaj hamari post ka topic hai - zindagi shayari in hindi ,zindagi shayari for whatsapp & facebook,zindagi quotes in hindi,zindagi sms,zindagi par shayari for friends,gf
अगर आसानियाँ हों जिन्दगी दुश्वार हो जाये"
---
"वक्त बदल जाता है जिंदगी के साथ
जिंदगी बदल जाती है वक्त के साथ
वक्त नहीं बदलता दोस्तों के साथ
बस दोस्त बदल जाते हैं वक्त के साथ"
जिंदगी बदल जाती है वक्त के साथ
वक्त नहीं बदलता दोस्तों के साथ
बस दोस्त बदल जाते हैं वक्त के साथ"
---
"यह ज़िन्दगी तेरे साथ हो,
यह प्यार दिन रात हो,
में तेरे संग संग चलूँ,
तू हर सफर में मेरा साथ हो"
यह प्यार दिन रात हो,
में तेरे संग संग चलूँ,
तू हर सफर में मेरा साथ हो"
---
"छू ले आसमान ज़मीन की तलाश ना कर,
जी ले ज़िंदगी खुशी की तलाश ना कर,
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर"
जी ले ज़िंदगी खुशी की तलाश ना कर,
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर"
---
"जिंदगी आज में जियो कल में नहीं
क्योंकि कल कभी आता नहीं और आज कभी जाता नहीं"
क्योंकि कल कभी आता नहीं और आज कभी जाता नहीं"
---
"ज़िंदगी में अगर तुम अकेले हो तो प्यार करना सिख़लो,
और प्यार कर लिया हैं तो इज़हार करने भी सिख़लो.
अगर इज़हार करना नही सीखा तो,
ज़िंदगी भर प्यार के यादों में रोना सिख़लो"
और प्यार कर लिया हैं तो इज़हार करने भी सिख़लो.
अगर इज़हार करना नही सीखा तो,
ज़िंदगी भर प्यार के यादों में रोना सिख़लो"
---
"अजीब दास्ताँ है ये जिंदगी,
गर जीत जायें तो अपने पीछे छूट जाते हैं,
गर हार जायें तो अपने ही पीछे छोड़ जाते हैं"
गर जीत जायें तो अपने पीछे छूट जाते हैं,
गर हार जायें तो अपने ही पीछे छोड़ जाते हैं"
---
"ज़िंदगी में बार बार सहारा नही मिलता,
बार बार कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
है जो पास उसे संभाल के रखना,
खो कर वो फिर कभी दुबारा नही मिलता"
बार बार कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
है जो पास उसे संभाल के रखना,
खो कर वो फिर कभी दुबारा नही मिलता"
---
"Zindagi में जो इंसान शुक्रिया अदा करना और माफी मांगना सीख ले
वह इंसान सदा सब के पास और सब के लिए खास होता है"
वह इंसान सदा सब के पास और सब के लिए खास होता है"
---
"हर पल मे खुशी देती है मा,
अपनी ज़िंदगी से जीवन देती है मा,
भगवान क्या है!!! मा की पूजा करो जनाब,
क्यूकी भगवान को भी जनम देती है मा"
अपनी ज़िंदगी से जीवन देती है मा,
भगवान क्या है!!! मा की पूजा करो जनाब,
क्यूकी भगवान को भी जनम देती है मा"
---
"ज़िन्दगी से बस यही गिला है,
ख़ुशी के बाद क्यों ये गम मिला है,
हमने तो की वफ़ा उनसे,
पर क्यों थे अनजान इससे,
बेवफाई ही वफ़ा का सिला है"
ख़ुशी के बाद क्यों ये गम मिला है,
हमने तो की वफ़ा उनसे,
पर क्यों थे अनजान इससे,
बेवफाई ही वफ़ा का सिला है"
---
"खुद को ख़ुदा कहा और खुद ही ख़ुदा हो गए,
रिश्तों की कशमकश में खुद से जुदा हो गए !
बांचते रहे तमाम उम्र आईने में अपनी सूरत,
तन्हा रहे जिंदगी में और भीड़ में ही खो गए"
रिश्तों की कशमकश में खुद से जुदा हो गए !
बांचते रहे तमाम उम्र आईने में अपनी सूरत,
तन्हा रहे जिंदगी में और भीड़ में ही खो गए"
---
"चाय में शक्कर ना हो तो पीने का क्या मजा
और Life में दोस्त ना हो तो जीने का क्या मजा"
और Life में दोस्त ना हो तो जीने का क्या मजा"
---
"कोई रास्ता नही दुआ के सिवा
कोई सुनता नही खुदा के सिवा
मैने भी ज़िंदगी को करीब से देखा है मेरे दोस्त
मुस्किल मे कोई साथ नही देता आँसू के सिवा"
कोई सुनता नही खुदा के सिवा
मैने भी ज़िंदगी को करीब से देखा है मेरे दोस्त
मुस्किल मे कोई साथ नही देता आँसू के सिवा"
---
"ज़िंदादिली होती है जिन्दगी,
इश्क मे घुली होती है जिन्दगी,
तुमसे मिलने कि तमन्ना रखती है जिन्दगी,
लेकिन तक़दीर नही मिलने देती है जिन्दगी"
इश्क मे घुली होती है जिन्दगी,
तुमसे मिलने कि तमन्ना रखती है जिन्दगी,
लेकिन तक़दीर नही मिलने देती है जिन्दगी"
---
"सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको
जहा गम की हवा छू कर भी न गुज़रे
खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको"
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको
जहा गम की हवा छू कर भी न गुज़रे
खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको"
---
"Zindagi में कभी भी किसी का मजाक मत बनाओ
क्योंकि zindagi कभी मौका देती है, तो कभी धोखा भी देती है"
क्योंकि zindagi कभी मौका देती है, तो कभी धोखा भी देती है"
---
"खोकर पाने का मज़ा ही कुछ ओर है,
रोकर मुस्कुराने का मज़ा ही कुछ ओर है,
हार तो ज़िंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त,
हारने के बाद जीतने का मज़ा ही कुछ ओर है"
रोकर मुस्कुराने का मज़ा ही कुछ ओर है,
हार तो ज़िंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त,
हारने के बाद जीतने का मज़ा ही कुछ ओर है"
---
"शिकायत तो है बहुत तुझसे ऐ ज़िन्दगी,
पर चुप इसलिए हूं,
कि जो दिया हैं तूने,
वो भी बहुतों को नसीब नहीं"
पर चुप इसलिए हूं,
कि जो दिया हैं तूने,
वो भी बहुतों को नसीब नहीं"
---
"कभी किसी से प्यार मत करना
हो जाए तो इनकार मत करना
निभा सको तो चलना उसकी राह पर
वरना किसी की ज़िंदगी बरबाद मत करना"
हो जाए तो इनकार मत करना
निभा सको तो चलना उसकी राह पर
वरना किसी की ज़िंदगी बरबाद मत करना"
---
"जिंदगी में खुश रहना चाहते हो तो अपने मां बाप को खुश रखो क्योंकि जिनके मां-बाप उनसे रूठे हुए होते हैं उनसे तो खुदा भी रूठ जाता है"
---
"प्यार मे कोई दिल तोड़ देता है
दोस्ती मे कोई भरोसा तोड़ देता है
ज़िंदगी जीना तो कोई गुलाब से सीखे
जो खुद टूट कर दो दिलों को जोड़ देता है"
दोस्ती मे कोई भरोसा तोड़ देता है
ज़िंदगी जीना तो कोई गुलाब से सीखे
जो खुद टूट कर दो दिलों को जोड़ देता है"
---
"कभी पलकों पे आँसू हैं,
कभी लब पर शिकायत है,
मगर ए ज़िन्दगी फिर भी,
मुझे तुझ से मोहब्बत है"
कभी लब पर शिकायत है,
मगर ए ज़िन्दगी फिर भी,
मुझे तुझ से मोहब्बत है"
---
"जिन्दगी में सब किस्मतका खेला है,
जिसमे मुस्केलीयो का जमेला है,
खुशियोंमें दोस्तोका लगता मेला है,
पर गम में हर आदमी अकेला है"
जिसमे मुस्केलीयो का जमेला है,
खुशियोंमें दोस्तोका लगता मेला है,
पर गम में हर आदमी अकेला है"
---
"मुझे लगता है जिंदगी की सबसे बड़ी गलती वही है
जिस गलती से हम कुछ सीख नहीं पाते"
जिस गलती से हम कुछ सीख नहीं पाते"
---
"ज़िन्दगी का भरोसा नहीं,
दुनिया का यकीन क्या करें,
आज की यारी मतलब की,
कोई किसी के लिए क्यूँ मरे |
भाई भाई से करे धोखा,
गैरों से उम्मीद ना रही,
माना के यह कल युग है,
मगर प्यार जिंदा है कहीं ना कहीं"
दुनिया का यकीन क्या करें,
आज की यारी मतलब की,
कोई किसी के लिए क्यूँ मरे |
भाई भाई से करे धोखा,
गैरों से उम्मीद ना रही,
माना के यह कल युग है,
मगर प्यार जिंदा है कहीं ना कहीं"
---
"कुछ ज़रूरतें पूरी तो कुछ ख्वाहिशें अधूरी,
इन्ही सवालों के जवाब हैं ज़िन्दगी"
इन्ही सवालों के जवाब हैं ज़िन्दगी"
---
"जियो इतना कि जिंदगी कम पड़ जाए और हंसो इतना कि रोना मुश्किल हो जाए, जिंदगी में कुछ पाना तो किस्मत की बात है लेकिन कोशिश इतनी करो कि ऊपर वाला भी देने पर मजबूर हो जाए"
---
"ज़िन्दगी वो जो गुज़र जाये,
आंसू वो जो बह जाये,
ख़ुशी वो जो मिल जाये,
ग़म वो जो बीत जाये,
मगर दोस्त वो जो हमेशा साथ निभाऐ"
आंसू वो जो बह जाये,
ख़ुशी वो जो मिल जाये,
ग़म वो जो बीत जाये,
मगर दोस्त वो जो हमेशा साथ निभाऐ"
---
"मुझे ज़िन्दगी का इतना तजुर्बा तो नही,
पर सुना है सादगी में लोग जीने नहीं देते"
पर सुना है सादगी में लोग जीने नहीं देते"
---
"जिन्दगी में सब किस्मतका खेला है,
जिसमे मुस्केलीयो का जमेला है,
खुशियोंमें दोस्तोका लगता मेला है,
पर गम में हर आदमी अकेला है"
जिसमे मुस्केलीयो का जमेला है,
खुशियोंमें दोस्तोका लगता मेला है,
पर गम में हर आदमी अकेला है"
---
"इंसान को बोलना सीखने में 3 साल लग जाते हैं पर क्या बोलना है
और कहा बोलना है ये सीखने में पूरी जिंदगी चली जाती है"
"इंसान को बोलना सीखने में 3 साल लग जाते हैं पर क्या बोलना है
और कहा बोलना है ये सीखने में पूरी जिंदगी चली जाती है"
---
"बैठे बैठे ज़िन्दगी बरबाद ना की जिए,
ज़िन्दगी मिलती है कुछ कर दिखाने के लिए,
रोके अगर आसमान हमारे रस्ते को,
तो तैयार हो जाओ आसमान झुकाने के लिए"
ज़िन्दगी मिलती है कुछ कर दिखाने के लिए,
रोके अगर आसमान हमारे रस्ते को,
तो तैयार हो जाओ आसमान झुकाने के लिए"
---
"मेरी ज़िन्दगी में खुशियाँ तेरे बहाने से है,
आधी तुझे सताने से है,
आधी तुझे मनाने से है"
आधी तुझे सताने से है,
आधी तुझे मनाने से है"
---
"बैठे बैठे ज़िन्दगी बरबाद ना की जिए,
ज़िन्दगी मिलती है कुछ कर दिखाने के लिए,
रोके अगर आसमान हमारे रस्ते को,
तो तैयार हो जाओ आसमान झुकाने के लिए"
ज़िन्दगी मिलती है कुछ कर दिखाने के लिए,
रोके अगर आसमान हमारे रस्ते को,
तो तैयार हो जाओ आसमान झुकाने के लिए"
---
"Zindagi में खुश रहने का सबसे अच्छा तरीका
उम्मीद रब से रखो सब से नहीं"
उम्मीद रब से रखो सब से नहीं"
---
"ज़िंदगी तो बेवफा है
एक दिन ठुकराएगी
मौत एक सच्ची महबूबा है
एक दिन ज़रूर आएगी"
एक दिन ठुकराएगी
मौत एक सच्ची महबूबा है
एक दिन ज़रूर आएगी"
---
"मत सोच इतना ज़िन्दगी के बारे में,
जिसने ज़िन्दगी दी है,
उसने भी तो कुछ सोचा होगा"
जिसने ज़िन्दगी दी है,
उसने भी तो कुछ सोचा होगा"
---
"कोशिश करो की कोई आपसे ना रूठे,
जिंदगी मैं आपका साथ ना छूटे,
रिस्ता कोई भी हो, उसे ऐसे निभाओ की,
उस रिस्ते की दोर जिंदगी भर ना टूटे"
जिंदगी मैं आपका साथ ना छूटे,
रिस्ता कोई भी हो, उसे ऐसे निभाओ की,
उस रिस्ते की दोर जिंदगी भर ना टूटे"
---
"कदर करना सीख लो क्योंकि ना जिंदगी फिर से वापस आती है
और ना ही जिंदगी में आए हुए लोग फिर से वापस आते हैं"
और ना ही जिंदगी में आए हुए लोग फिर से वापस आते हैं"
---
"कोशिश करो की कोई आपसे ना रूठे,
जिंदगी मैं आपका साथ ना छूटे,
रिस्ता कोई भी हो, उसे ऐसे निभाओ की,
उस रिस्ते की दोर जिंदगी भर ना टूटे"
जिंदगी मैं आपका साथ ना छूटे,
रिस्ता कोई भी हो, उसे ऐसे निभाओ की,
उस रिस्ते की दोर जिंदगी भर ना टूटे"
---
"ज़िन्दगी की राहों में,
अक्सर ऐसा होता है,
फैसला जो मुश्किल हो,
वो ही बेहतर होता है"
अक्सर ऐसा होता है,
फैसला जो मुश्किल हो,
वो ही बेहतर होता है"
---
"बहुत कुछ सीखा जाती है ज़िंदगी,
हंसा के रुला जाती है ज़िंदगी..
जी सको जितना उतना जी लो दोस्तों,
क्यूकी बहुत कुछ बाकी रहता है,
और ख़तम हो जाती है ज़िंदगी"
हंसा के रुला जाती है ज़िंदगी..
जी सको जितना उतना जी लो दोस्तों,
क्यूकी बहुत कुछ बाकी रहता है,
और ख़तम हो जाती है ज़िंदगी"
---
"अपनी zindagi का तुलना कभी भी दूसरों से मत करना
क्योंकि दो कहानी कभी भी एक जैसी नहीं हो सकती है"
क्योंकि दो कहानी कभी भी एक जैसी नहीं हो सकती है"
---
"अच्छा हुआ सही वक्त पर भी गए कड़वा घुंट हम वरना
ये कमबख़्त जिंदगी भी मीठी ही गुजर जाया करती है"
---
"कितना मुश्किल है सफर ऐ जिंदगी,
खुदा ने हराम किया हैं मरना,
लोगो ने हराम किया हैं जीना"
खुदा ने हराम किया हैं मरना,
लोगो ने हराम किया हैं जीना"
---
"अक्सर ऊपर वाले के लिए की लिखी किस्मत बदल जाती हैं
जब इस कमबख्त जिंदगी का कोई मकसद हो वरना
कमबख्त जिंदगी औरों की तरह कटी ही जाती है
किस्मत को दोष देते हुए"
जब इस कमबख्त जिंदगी का कोई मकसद हो वरना
कमबख्त जिंदगी औरों की तरह कटी ही जाती है
किस्मत को दोष देते हुए"
---
"भरी हुई जेब हमें कहीं गलत रास्ते पे ले जा सकती है
लेकिन खाली जेब हमें zindagi में बहुत कुछ सिखा देती है"
लेकिन खाली जेब हमें zindagi में बहुत कुछ सिखा देती है"
---
"यह कमबख्त जिंदगी जो मुझे हर मोड़ पर
हर किसी का कर्जदार बना रही है
कभी अकेले में मिले तो पूरा हिसाब करूँ"
हर किसी का कर्जदार बना रही है
कभी अकेले में मिले तो पूरा हिसाब करूँ"
---
"ज़रूरी तो नहीं के शायरी वो ही करे जो इश्क में हो,
ज़िन्दगी भी कुछ ज़ख्म बेमिसाल दिया करती है"
ज़िन्दगी भी कुछ ज़ख्म बेमिसाल दिया करती है"
---
"अब तो इस दिल में एक ख़ौफ़ सा बैठ चुका है
ऐ जिंदगी अब तो किसी मुकाम पर पहुंचा दे"
ऐ जिंदगी अब तो किसी मुकाम पर पहुंचा दे"
---
"अपनी जिंदगी से कभी भी नाराज मत होना क्योंकि
क्या पता आपकी जैसी जिंदगी किसी और की सपना भी हो सकता है"
क्या पता आपकी जैसी जिंदगी किसी और की सपना भी हो सकता है"
---
"हमारे जिंदगानी में आई खुशियां बस तुम्हारे बहाने से आयी है
कुछ लम्हे तुम्हें सता कर रुलाने में है कुछ तुम्हें रुलाकर मना ने में"
---
"मत सोच इतना ज़िन्दगी के बारे में,
जिसने ज़िन्दगी दी है,
उसने भी तो कुछ सोचा होगा"
जिसने ज़िन्दगी दी है,
उसने भी तो कुछ सोचा होगा"
---